डूंगरपुर. जिले में रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दिनभर 43 डिग्री के तापमान के बाद दोपहर के समय तेज हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ बारिश शुरू हो हुई, जिससे दिनभर की गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली और मौसम ठंडा हो गया. लेकिन बारिश शुरू होते ही शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- डूंगरपुर: पारिवारिक विवाद के तनाव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जिले में रविवार सुबह से आसमान साफ रहा. सुबह होते ही सूरज कि तेज किरणों के साथ धूप निकल आई. इसके साथ ही गर्मी का असर भी बढ़ गया, जिससे लोग गर्मी और उमस से तरबतर रहे और परेशानी का सामना करना पड़ा. वही दोपहर में तापमान बढ़कर 43 डिग्री तक पंहुच गया. भीषण गर्मी के कारण लोग पसीने से बेहाल रहे. वही गर्मी के कारण लोगों का बाहर निकलना मुहाल हो गया.
दोपहर में आसमान में घनघोर काले बादल छा गए. ठंडी-ठंडी तेज हवाएं भी चलने लगी. आसमान में बादलों की गर्जना हुई और फिर बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया. इसके बाद तेज बारिश भी हुई. जिससे दिनभर की भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को कुछ राहत मिली. वही बारिश के बाद तापमान में 6 डिग्री तक कि कमी आई और तापमान 37 डिग्री पर आ गया. वही दिन में घनघोर काले बादल छाने से दिन में ही अंधेरे हो गया. वही बारिश के कारण मौसम ठंडा रहा, जिससे लोगों को काफी राहत भी मिली.
कई जगहों पर गिरे बिजली के पोल
वहीं आंधी के चलते कई जगहों पर बिजली के पोल गिर गए, जिससे डूंगरपुर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई. इधर तेज हवाओं के चलते कई लोगों के घरो के टिन शेड उड़ गए. पानी की टंकियां भी उड़ गई, जिसे लोगों ने बमुश्किल संभाला. वही बारिश के चलते लोगों को दिनभर की गर्मी से राहत मिली, लेकिन बिजली बंद रहने से परेशानी झेलनी पड़ी.