ETV Bharat / state

Viral Video: कब्रितान में लोगों को नजर आया पैंथर, दो शावक भी दिखे

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 8:18 PM IST

डूंगरपुर में एक कब्रिस्तान में पैंथर (Panther movement in Dungarpur) देखा गया है. जिसके बाद लोगों में खौफ है. पैंथर के साथ दो शावक को भी लोगों ने देखा है.

Panther seen in graveyard, Dungarpur news
कब्रितान में लोगों को नजर आया पैंथर

डूंगरपुर. शहर में कोतवाली थाने के पीछे नवाडेरा मार्ग पर कब्रितान में पैंथर दिखाई दिया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि पैंथर के साथ दो शावक भी है. वहीं पैंथर नजर आने के बाद लोगों में डर है.

शहर के कोतवाली थाने के ठीक पीछे नवाडेरा मार्ग है. इसी मार्ग पर मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान भी है. कब्रिस्तान में बुधवार रात के समय कुछ लोगों को एक पैंथर घूमते हुए नजर आया. किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो भी बना लिया, जो गुरुवार को वायरल (Panther Viral Video) हो गया.

कब्रितान में लोगों को नजर आया पैंथर

वीडियो में एक पैंथर सड़क किनारे बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. फिर कुछ देर बाद उठकर वह एक परकोटे पर चढ़कर बैठ जाता है. यह परकोटा जलदाय विभाग का दिखाई दे रहा है. पैंथर के साथ ही दो शावक भी बताए जा रहे हैं. पैंथर के नजर आने के बाद लोगों में डर का माहौल है. कब्रिस्तान से कुछ ही दूरी पर घनी आबादी हैं.

यह भी पढ़ें. बीजेपी की सभा में मधुमक्ख्यिों का हमला, कारों में घुसकर नेताओं ने खुद को बचाया

नवाडेरा, चांदपोल, पातेला समेत कई कॉलोनियां है, जहां लोगों में डर है. कब्रिस्तान में पैंथर नजर आने के बाद मुस्लिम महासभा ने मामले में डूंगरपुर डीएफओ को ज्ञापन देकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है. मुस्लिम महासभा के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाने से नवाडेरा मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान में पैंथर देखा गया है.

धनमाता की पहाड़ी पर दिखा था पैंथर, वन्यजीव गणना में भी दिखा था

शहर के धनमाता पहाड़ी पर भी पिछले महीनों में पैंथर के साथ उसका कुनबा नजर आया है. पहाड़ी पर 2 पैंथर के साथ शावक भी दिखाई दिए थे. जिसका वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हुए थे. इस इलाके में वन्यजीव गणना में भी पैंथर नजर आया था.

डूंगरपुर. शहर में कोतवाली थाने के पीछे नवाडेरा मार्ग पर कब्रितान में पैंथर दिखाई दिया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि पैंथर के साथ दो शावक भी है. वहीं पैंथर नजर आने के बाद लोगों में डर है.

शहर के कोतवाली थाने के ठीक पीछे नवाडेरा मार्ग है. इसी मार्ग पर मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान भी है. कब्रिस्तान में बुधवार रात के समय कुछ लोगों को एक पैंथर घूमते हुए नजर आया. किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो भी बना लिया, जो गुरुवार को वायरल (Panther Viral Video) हो गया.

कब्रितान में लोगों को नजर आया पैंथर

वीडियो में एक पैंथर सड़क किनारे बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. फिर कुछ देर बाद उठकर वह एक परकोटे पर चढ़कर बैठ जाता है. यह परकोटा जलदाय विभाग का दिखाई दे रहा है. पैंथर के साथ ही दो शावक भी बताए जा रहे हैं. पैंथर के नजर आने के बाद लोगों में डर का माहौल है. कब्रिस्तान से कुछ ही दूरी पर घनी आबादी हैं.

यह भी पढ़ें. बीजेपी की सभा में मधुमक्ख्यिों का हमला, कारों में घुसकर नेताओं ने खुद को बचाया

नवाडेरा, चांदपोल, पातेला समेत कई कॉलोनियां है, जहां लोगों में डर है. कब्रिस्तान में पैंथर नजर आने के बाद मुस्लिम महासभा ने मामले में डूंगरपुर डीएफओ को ज्ञापन देकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है. मुस्लिम महासभा के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोतवाली थाने से नवाडेरा मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान में पैंथर देखा गया है.

धनमाता की पहाड़ी पर दिखा था पैंथर, वन्यजीव गणना में भी दिखा था

शहर के धनमाता पहाड़ी पर भी पिछले महीनों में पैंथर के साथ उसका कुनबा नजर आया है. पहाड़ी पर 2 पैंथर के साथ शावक भी दिखाई दिए थे. जिसका वीडियो और फोटो भी खूब वायरल हुए थे. इस इलाके में वन्यजीव गणना में भी पैंथर नजर आया था.

Last Updated : Aug 26, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.