डूंगरपुर. जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है. दरअसल कोविड अस्पताल में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण ऑक्सीजन की लगातार कमी चल रही है.
शनिवार दोपहर जैसे ही गाड़ी अस्पताल परिसर में सिलेंडर खाली करके गई. तभी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन सिलेंडरों पर कब्जा करने लगे और अपने स्तर पर सिलेंडर उठाकर तीसरी मंजिल पर भर्ती अपने परिजनों के बेड तक पहुंचाने लगे.
पढ़ें: डूंगरपुर: कोविड जांच के दौरान अस्पताल में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन बेपरवाह
इस दौरान मौके पर मौजूद चिकित्साकर्मियों और परिजनों के बीच कहा-सुनी भी हुई. इस मामले में परिजनों ने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होना बताया. वहीं चिकित्साकर्मियों ने कहा कि किस मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है, यह डॉक्टर्स की टीम तय करेगी. थोड़ी देर बाद गार्ड आने पर परिजन वहां से हट गए, लेकिन इससे पहले कई परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर अपने परिजनों तक खुद ही पहुंचा दिया. इसके अलावा चिकित्साकर्मियों ने आए दिन सामने आ रही परेशानियों को देखते हुए हॉस्पिटल परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी लगाने की मांग की है.
डूंगरपुर: कर्फ्यू के बाद अब राजस्थान-गुजरात बॉर्डर और रतनपुर में सख्ती, कई वाहनों को वापस लौटाया..
डूंगरपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कर्फ्यू लागू है. साथ ही सरकार से लेकर प्रशासन कर्फ्यू की पालना करवाने में लगा है. इसके अलावा कर्फ्यू के साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर भी सख्ती बरती जा रही है.