डूंगरपुर. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर डूंगरपूर जिला मुख्यालय स्थित वागड़ गांधी हॉल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और एडीजे अमित सहलोत रहे. वहीं, समारोह में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा और सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार भी शामिल हुए.
समारोह में अतिथियों ने जिले में परिवार कल्याण और जनसंख्या नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं और 29 चिकित्साकर्मियों को सम्मानित किया. इसके तहत बलवाडा, रतनपुरा, महुडी, वलोता, काब्जा और डैयाणा पंचायत को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया. वहीं, जिला अस्पताल को 50 हजार रुपये की राशि का चेक उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया.
इस मौके पर अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण का आव्हान किया. मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और एडीजे अमित सहलोत ने इस मौके पर जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ही देश उन्नति कर सकता है. इस मौके पर एडीजे अमित सहलोत ने घटते लिंगानुपात और भ्रूण हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए बेटियों के संरक्षण का भी आव्हान किया.