ETV Bharat / state

Road Accident in Dungarpur: दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, 1 की मौत - Rajasthan Hindi news

डूंगरपुर में 2 बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत (Two bikes collided in Dungarpur) हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 12:50 PM IST

Updated : May 2, 2023, 2:25 PM IST

डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के सकानी गांव के पास सोमवार देर साम को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसकी उपचार के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई. वहीं, दूसरा बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है.

आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया कि इंदौडा निवासी 52 वर्षीय खेमजी पुत्र गांगजी काठडी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था. सोमवार देर शाम बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर इंदौडा जा रहा था. इस दौरान सकानी खेड़ा सामोर मुख्य सड़क पर सकानी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में खेमजी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

पढ़ें. Road Accident in Jaipur : पिकअप से बचने के चक्कर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

उपचार के दौरान तोड़ा दम : आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में खेमजी को सकानी पीएचसी पहुंचाया और परिजनों को भी हादसे की सूचना दी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागवाड़ा निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह खेमकी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर आसपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के सकानी गांव के पास सोमवार देर साम को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसकी उपचार के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई. वहीं, दूसरा बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है.

आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया कि इंदौडा निवासी 52 वर्षीय खेमजी पुत्र गांगजी काठडी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया था. सोमवार देर शाम बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर इंदौडा जा रहा था. इस दौरान सकानी खेड़ा सामोर मुख्य सड़क पर सकानी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में खेमजी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

पढ़ें. Road Accident in Jaipur : पिकअप से बचने के चक्कर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

उपचार के दौरान तोड़ा दम : आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में खेमजी को सकानी पीएचसी पहुंचाया और परिजनों को भी हादसे की सूचना दी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागवाड़ा निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह खेमकी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर आसपुर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 2, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.