ETV Bharat / state

शराब के नशे में किया महंत अच्युतानंद की गाड़ी पर पथराव, गिरफ्तार

डूंगरपुर में महंत अच्युतानंद महाराज की गाड़ी पर पथराव के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम देना कबूला है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 6:48 PM IST

One Arrested for attacking on Achyutanand Maharaj
One Arrested for attacking on Achyutanand Maharaj
शराब के नशे में किया महंत अच्युतानंद महाराज की गाड़ी पर पथराव.

डूंगरपुर. जिले की सरोदा थाना पुलिस ने नेवडी पुल के पास महंत अच्युतानंद महाराज की कार पर पथराव मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पूर्व में चोरी, लूट, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

महंत की गाड़ी पर किया पथराव : डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि 25 नवंबर की रात को महंत अच्युतानंद महाराज सरोदा में अपने माता-पिता से मिलने गए थे. इसके बाद वो अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर साबला लौट रहे थे. इस दौरान सरोदा-साबला मार्ग पर नेवडी पुल के पास अज्ञात बदमाश ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया था. घटना में महंत अच्युतानंद महाराज घायल हो गए थे. इस घटना का पता चलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस ने भी आरोपी की तलाश शुरू की.

ये भी पढ़ें. धौलपुर में हनुमान जी मंदिर के पुजारी मोहनदास पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

शराब के नशे में किया पथराव : वहीं, पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए कंडोला निवासी अशोक पुत्र देवराम परमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में कार पर पथराव की घटना कबूल किया है. इसके साथ ही एक अन्य कार पर भी पथराव की घटना को कबूल किया है. पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, लूट, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

शराब के नशे में किया महंत अच्युतानंद महाराज की गाड़ी पर पथराव.

डूंगरपुर. जिले की सरोदा थाना पुलिस ने नेवडी पुल के पास महंत अच्युतानंद महाराज की कार पर पथराव मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पूर्व में चोरी, लूट, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

महंत की गाड़ी पर किया पथराव : डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि 25 नवंबर की रात को महंत अच्युतानंद महाराज सरोदा में अपने माता-पिता से मिलने गए थे. इसके बाद वो अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर साबला लौट रहे थे. इस दौरान सरोदा-साबला मार्ग पर नेवडी पुल के पास अज्ञात बदमाश ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया था. घटना में महंत अच्युतानंद महाराज घायल हो गए थे. इस घटना का पता चलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस ने भी आरोपी की तलाश शुरू की.

ये भी पढ़ें. धौलपुर में हनुमान जी मंदिर के पुजारी मोहनदास पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

शराब के नशे में किया पथराव : वहीं, पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए कंडोला निवासी अशोक पुत्र देवराम परमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में कार पर पथराव की घटना कबूल किया है. इसके साथ ही एक अन्य कार पर भी पथराव की घटना को कबूल किया है. पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, लूट, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के मामले में दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.