डूंगरपुर. पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोडिंग टेंपो से 85 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की है. वहीं टेंपो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा एक लोडिंग टेंपो जा रहा है. सूचना पर डीएसटी टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंटेक्स चौराहा पर नाकेबंदी कर दी. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार डूंगरपुर शहर की तरफ से आ रहे एक लोडिंग टेंपो को रोककर तलाशी ली गई लेकिन लोडिंग टेंपो खाली था.
पुलिस को मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने टेंपो की गहनता से तलाश की तो टेंपो की फर्श के नीचे एक गुप्त ट्रे बनी हुई थी. जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने टेंपो को जब्त कर कोतवाली थाने पर लेकर आई. साथ ही टेंपो चालक को भी हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें. बड़ी कार्रवाई: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 24.54 लाख का सोना
मामले में पुलिस ने टेंपो से राजस्थान निर्मित 21 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 85 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने टेंपो चालक धंबोला थाना क्षेत्र के लिखीबड़ी निवासी सुरेश को भी गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी खेरवाड़ा से शराब भरकर गुजरात ले जा रहा था. आरोपी के खिलाफ धंबोला थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है.