ETV Bharat / state

विश्व योग दिवसः इस बार मैदान में नहीं सोशल मीडिया के जरिए घरों पर ही होगा योग - rajasthan news

21 जून रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है. जिसको लेकर आयुर्वेद विभाग और पतंजलि योग समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, नोडल अधिकारी डॉ. अभयसिंह मालीवाड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाज के साथ-साथ योगा करने से भी लोग अपनी इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ा सकते हैं और कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बच सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, dungarpur news
21 जून को लोग अपने घरों पर करेंगे योग
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:04 PM IST

डूंगरपुर. 21 जून रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है, लेकिन हर बार की तरह इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कुछ अलग तरीके से मनाया जाएगा. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन लोग अपने घरों पर ही रहकर योगा करेंगे और अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रांग करेंगे.

21 जून को लोग अपने घरों पर करेंगे योग

कोरोना महामारी की चपेट में रविवार 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी आ गया है. इस कारण इस बार विश्व योग दिवस पर किसी सामूहिक कार्यक्रम के बजाय सोशल मीडिया के जरिए घरों पर योग करवाया जाएगा. इसके लिए आयुर्वेद विभाग और पतंजलि योग समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

डूंगरपुर जिले के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय आयुष मिशन) डॉ. अभयसिंह मालीवाड़ ने बताया कि आज पूरे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है, जिससे बचाव को लेकर सभी नियमों की पालना करना बहुत ही जरूरी है, लेकिन आयुर्वेद के साथ ही योगा करने से भी इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाकर संक्रमण से बचा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि योग का भारतीय संस्कृति में भी बहुत बड़ा महत्व है, जिससे व्यक्ति अपने शरीर को स्वस्थ रख सकता है. योगा में कई अलग-अलग क्रियाएं और आसन है, जिससे कई तरह के विकार और बीमारियां दूर होती है.

लोग घर पर ही रहकर करें योगा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, dungarpur news
सोशल डिस्टेंसिग का रखा जाएगा ध्यान

डॉक्टर मालीवाड़ ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना संक्रमण के कारण सामूहिक योगा नहीं होगा, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर घरों पर ही लोग योगा का लाभ ले सकेंगे. डॉ. मालीवाड़ ने बताया कि इसके लिए पतंजलि योग समिति के राज्य संरक्षक महेंद्र कोठारी, जिला प्रभारी बाबूलाल आचार्य, कोषाध्यक्ष जयंतीलाल पंडया की ओर से योगा की अलग-अलग प्रकिया के वीडियो तैयार किए गए हैं. इन वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग ग्रुप में भेजा जाएगा. इसके अलावा जिला योग समिति के ग्रुप में भी इन वीडियो को शेयर किया जाएगा ताकि इन वीडियो को अधिक से अधिक लोग देखकर अपने घरों पर ही रहकर योग कर सके.

पढ़ें- डूंगरपुरः गद्दों की आड़ में तस्करी...गुजरात ले जाई जा रही 15 लाख की अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

कोविड केयर सेंटर के भी मरीज कर रहे योगा

इन वीडियो में योग, आसन की प्रक्रिया के बारे में समझाते हुए इसके फायदे भी बताए गए है. इससे लोगों को घरों के बाहर निकलने की जरूरत भी नहीं रहेगी और संक्रमण का खतरा भी टल जाएगा. मालीवाड़ ने बताया कि योगा से कई फायदे होते हैं. इसी कारण कोविड केयर सेंटर में भी कोरोना मरीजो को योगा करवाया जा रहा है, जिससे कई संक्रमित मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी और वे ठीक होकर घर पंहुचे.

डूंगरपुर. 21 जून रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है, लेकिन हर बार की तरह इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कुछ अलग तरीके से मनाया जाएगा. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन लोग अपने घरों पर ही रहकर योगा करेंगे और अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रांग करेंगे.

21 जून को लोग अपने घरों पर करेंगे योग

कोरोना महामारी की चपेट में रविवार 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी आ गया है. इस कारण इस बार विश्व योग दिवस पर किसी सामूहिक कार्यक्रम के बजाय सोशल मीडिया के जरिए घरों पर योग करवाया जाएगा. इसके लिए आयुर्वेद विभाग और पतंजलि योग समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

डूंगरपुर जिले के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय आयुष मिशन) डॉ. अभयसिंह मालीवाड़ ने बताया कि आज पूरे देश में कोरोना महामारी फैली हुई है, जिससे बचाव को लेकर सभी नियमों की पालना करना बहुत ही जरूरी है, लेकिन आयुर्वेद के साथ ही योगा करने से भी इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाकर संक्रमण से बचा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि योग का भारतीय संस्कृति में भी बहुत बड़ा महत्व है, जिससे व्यक्ति अपने शरीर को स्वस्थ रख सकता है. योगा में कई अलग-अलग क्रियाएं और आसन है, जिससे कई तरह के विकार और बीमारियां दूर होती है.

लोग घर पर ही रहकर करें योगा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, dungarpur news
सोशल डिस्टेंसिग का रखा जाएगा ध्यान

डॉक्टर मालीवाड़ ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना संक्रमण के कारण सामूहिक योगा नहीं होगा, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर घरों पर ही लोग योगा का लाभ ले सकेंगे. डॉ. मालीवाड़ ने बताया कि इसके लिए पतंजलि योग समिति के राज्य संरक्षक महेंद्र कोठारी, जिला प्रभारी बाबूलाल आचार्य, कोषाध्यक्ष जयंतीलाल पंडया की ओर से योगा की अलग-अलग प्रकिया के वीडियो तैयार किए गए हैं. इन वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग ग्रुप में भेजा जाएगा. इसके अलावा जिला योग समिति के ग्रुप में भी इन वीडियो को शेयर किया जाएगा ताकि इन वीडियो को अधिक से अधिक लोग देखकर अपने घरों पर ही रहकर योग कर सके.

पढ़ें- डूंगरपुरः गद्दों की आड़ में तस्करी...गुजरात ले जाई जा रही 15 लाख की अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

कोविड केयर सेंटर के भी मरीज कर रहे योगा

इन वीडियो में योग, आसन की प्रक्रिया के बारे में समझाते हुए इसके फायदे भी बताए गए है. इससे लोगों को घरों के बाहर निकलने की जरूरत भी नहीं रहेगी और संक्रमण का खतरा भी टल जाएगा. मालीवाड़ ने बताया कि योगा से कई फायदे होते हैं. इसी कारण कोविड केयर सेंटर में भी कोरोना मरीजो को योगा करवाया जा रहा है, जिससे कई संक्रमित मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी और वे ठीक होकर घर पंहुचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.