डूंगरपुर. नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए.
नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने वीसी के जरिये जिला मुख्यालय पर अधिकारियों और जिला उपभोक्ता मंच के सदस्यों से जुड़े और ऑनलाइन संवाद किया. इस मौके पर डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर आईटी केंद्र में जिले के रसद विभाग के अधिकारी, जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य और राशन डीलर्स भी वीसी के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस दौरान नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने ऑनलाइन संवाद करते हुए ई-कॉमर्स के प्रावधानों, नए उपभोक्ता कानून, उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया. वही इस मौके पर फेसबुक पेज भी लांच किया गया ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायते, भ्रान्तिया और अपनी अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके.
पढ़ें- डूंगरपुर: सड़क हादसे में जीजा की मौत, साला गंभीर रूप से घायल
वीसी के दौरान शासन सचिव नवीन जैन ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही डूंगरपुर जिले में सरकारी योजनाओ के लाभान्वितों के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने उपभोक्ताओं से भी जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं के फायदा उठाने के अपील की. इस दौरान जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.