डूंगरपुर. पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को रवानगी से पूर्व एसबीपी कॉलेज परिसर में रविवार को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह ने रिटर्निंग अफसरों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण देते हुए हर संभावित समस्या और उसके समाधान के बारे में बताया.
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाना सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. कृष्णपाल सिंह ने कहा कि कल 13 जनवरी को दूसरे चरण में डूंगरपुर जिले की 6 पंचायत समितियों आसपुर, दोवड़ा, साबला, गलियाकोट, चिखली, झोथरी पंचायत समिति की 185 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 1369 वार्ड पंच के लिए नामांकन प्रक्रिया की जाएगी. सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक ग्राम पंचायत के नामांकन लिये जाएंगे.
इसके बाद दूसरे दिन 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, आपत्ति और नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. वहीं इसके बाद शाम को चुनाव चिन्ह का आवंटन करने के बाद टीमें वापस डूंगरपुर मुख्यालय पर आ जायेगी. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी को होगा. इस बीच प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर सकेंगे.
पढ़ें- भरतपुरः पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
बता दें कि पहले चरण के तहत जिले के 4 पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायत में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया हो चुकी है. इन पंचायतों में चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है ओर पहले चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा. इसी दिन मतदान के बाद मतगणना शुरू होगी और दूसरे दिन 18 जनवरी को उपसरपंच के लिए चुनाव होंगे.