ETV Bharat / state

डूंगरपुर में मंत्रोच्चार के साथ नौ दिवसीय शक्ति आराधना का पर्व शुरू - डूंगरपुर में नौ दिवसीय शक्ति आराधना शुरू

डूंगरपुर के सभी मंदिरों में मां जगदंबा का नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान रविवार से शुरू हो गया है. वहीं शहर के विभिन्न शक्तिपीठों और गरबा चौक पर विशेष साज-शृंगार किया गया है. साथ ही नवरात्रि की खरीदारी से बाजार में रौनक लौट आयी है.

navratri in dungarpur, शारदीय नवरात्रि, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 3:01 PM IST

डूंगरपुर. ''या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमः तस्ये नमः तस्ये नमः तस्ये नमों नमः.....'' के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा के नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि के अनुष्ठान रविवार से शुरू हो गए हैं. दैवीय धामों, मंदिरों और गरबा पांडालों में दवी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई. वहीं माताजी के जयकारे गूंजते रहे.

डूंगरपुर में नौ दिवसीय शक्ति आराधना शुरू

शक्ति आराधना और देवी उपासना का महापर्व नवरात्रि पर रविवार को जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ गलियाकोट स्थित शीतला माता मंदिर, निठाउवा गामड़ी स्थित आशापुरा माता, आसपुर विजवामाता धाम, अंधेरी माता सहित विभिन्न शक्तिपीठों, देवी मंदिरों में सुबह से देवी मंत्रों के साथ घट स्थापना की गई. शारदीय नवरात्र को लेकर डूंगरपुर शहर के विभिन्न मंडलों की ओर से गरबों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं शहर के विभिन्न शक्तिपीठों और गरबा चौक पर विशेष साज-शृंगार किया गया है.

यह भी पढे़ं. मन की बात में PM मोदी ने की अपील- सिंगल यूज प्लॉस्टिक बैन अभियान का हिस्सा बनें

बाजारों में रौनक लौटी

श्राद्ध पक्ष की समाप्ति और नवरात्र आयोजनों की शुरूआत के साथ ही एक बार फिर लंबे समय से बाजार में छाई मंदी का दौर थम गया है. रविवार से शुरू हो रहे पर्व की तैयारियों को लेकर बाजारों में विशेष भीड़ देखने को मिल रही है. शारदीय नवरात्रि में धर्म-कर्म का विशेष महत्व होता है. इसलिए श्रद्धालुओं ने पूजन-सामग्री की खरीदारी जमकर की.

यह भी पढे़ं. रामलीला से पहले मंच पर जस्सी और मनोज तिवारी ने अपने गानों से बांधा समां

सजे माता के दरबार

शहर के कंसारा चौक महाकाली माता, फौज का बड़ला, महालक्ष्मी माता, दर्जीवाड़ा चौक खोडियार माता, बस डिपो के पास अंबे माता, नई आबादी मां जगदंबे आदि दैवीय मंदिर में पर्व को लेकर आकर्षक रंग-रोगन किया गया है. शास्त्री कालोनी, पत्रकार कालोनी, हाउसिंग बोर्ड, सोनिया चौक, विजयगंज कालोनी, सलाटवाड़ा, इंद्रा कालोनी, भावसारवाड़ा स्थानों पर भी गरबा पांडाल सज गए हैं.

डूंगरपुर. ''या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमः तस्ये नमः तस्ये नमः तस्ये नमों नमः.....'' के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा के नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि के अनुष्ठान रविवार से शुरू हो गए हैं. दैवीय धामों, मंदिरों और गरबा पांडालों में दवी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई. वहीं माताजी के जयकारे गूंजते रहे.

डूंगरपुर में नौ दिवसीय शक्ति आराधना शुरू

शक्ति आराधना और देवी उपासना का महापर्व नवरात्रि पर रविवार को जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ गलियाकोट स्थित शीतला माता मंदिर, निठाउवा गामड़ी स्थित आशापुरा माता, आसपुर विजवामाता धाम, अंधेरी माता सहित विभिन्न शक्तिपीठों, देवी मंदिरों में सुबह से देवी मंत्रों के साथ घट स्थापना की गई. शारदीय नवरात्र को लेकर डूंगरपुर शहर के विभिन्न मंडलों की ओर से गरबों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं शहर के विभिन्न शक्तिपीठों और गरबा चौक पर विशेष साज-शृंगार किया गया है.

यह भी पढे़ं. मन की बात में PM मोदी ने की अपील- सिंगल यूज प्लॉस्टिक बैन अभियान का हिस्सा बनें

बाजारों में रौनक लौटी

श्राद्ध पक्ष की समाप्ति और नवरात्र आयोजनों की शुरूआत के साथ ही एक बार फिर लंबे समय से बाजार में छाई मंदी का दौर थम गया है. रविवार से शुरू हो रहे पर्व की तैयारियों को लेकर बाजारों में विशेष भीड़ देखने को मिल रही है. शारदीय नवरात्रि में धर्म-कर्म का विशेष महत्व होता है. इसलिए श्रद्धालुओं ने पूजन-सामग्री की खरीदारी जमकर की.

यह भी पढे़ं. रामलीला से पहले मंच पर जस्सी और मनोज तिवारी ने अपने गानों से बांधा समां

सजे माता के दरबार

शहर के कंसारा चौक महाकाली माता, फौज का बड़ला, महालक्ष्मी माता, दर्जीवाड़ा चौक खोडियार माता, बस डिपो के पास अंबे माता, नई आबादी मां जगदंबे आदि दैवीय मंदिर में पर्व को लेकर आकर्षक रंग-रोगन किया गया है. शास्त्री कालोनी, पत्रकार कालोनी, हाउसिंग बोर्ड, सोनिया चौक, विजयगंज कालोनी, सलाटवाड़ा, इंद्रा कालोनी, भावसारवाड़ा स्थानों पर भी गरबा पांडाल सज गए हैं.

Intro:डूंगरपुर। ''या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमः तस्ये नमः तस्ये नमः तस्ये नमों नमः.....'' के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही आद्य शक्ति स्वरूपा माँ जगदंबा के नो दिवसीय शारदीय नवरात्रि के अनुष्ठान रविवार से शुरू हो गए। दैवीय धामों, मंदिरो और गरबा पांडालों में दैवीय प्रतिमाओं और घट स्थापना की गई तो माताजी के जयकारे गूंजते रहे।Body:शक्ति आराधना व देवी उपासना का महापर्व नवरात्रि पर रविवार को जिले की प्रसिद्ध शक्तिपीठ गलियाकोट स्थित शीतला माता मंदिर, निठाउवा गामड़ी स्थित आशापुरा माता, आसपुर विजवामाता धाम,अंधेरी माता सहित विभिन्न शक्तिपीठों, देवी मंदिरों में सुबह से देवी मंत्रों के साथ घट स्थापना की गई। इसी के साथ शारदीय नवरात्रि के नो दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गए। शक्ति स्वरूपा मां जगदंबे के गगनभेदी जयकारे गूंज उठे। इसके साथ ही नवरात्रि के अनुष्ठानों और गरबों की खनक शुरू हो गई। गरबा महोत्सव को लेकर शहर ही नहीं ग्राम्यांचलों में भी खासा उत्साह है।
जिले के विजवामाता, आशापुरा, शीतला माता, अंधेरी माता आदि शक्तिपीठों, देवी मंदिरों, लोक देवताओं के देवरों, शक्ति धामों, पर नौ दिवसीय विशेष अनुष्ठान शुरू हो गए है। शारदीय नवरात्र को लेकर डूंगरपुर शहर के विविध मंडलो की ओर से गरबों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के विभिन्न शक्तिपीठों व गरबा चोक पर में विशेष साज-शृंगार किया गया है।

- बाजारों में रौनक लौटी
श्राद्ध पक्ष की समाप्ति और नवरात्र आयोजनों की शुरूआत के साथ ही एक बार फिर लंबे समय से बाजार में छाई मंदी का दौर थम गया है। रविवार से शुरू हो रहे पर्व की तैयारियों को लेकर बाजारों में विशेष भीड़ रही। शारदीय नवरात्रि में धर्म-कर्म का विशेष महत्व होता है इसलिए श्रद्धालुओं ने पूजन-सामग्री क्रय की। इसके साथ ही गरबों के डांडियों की खरीदारी भी खूब हुई।
- सजे माता के दरबार
शहर के कंसारा चौक महाकाली माता, फौज का बड़ला महालक्ष्मी माता, दर्जीवाड़ा चौक खोडियार माता, बस डिपो के पास अंबेमाता, नई आबादी मां जगदंबे आदि दैवीय मंदिर में पर्व को लेकर आकर्षक रंग-रोगन किया गया है। शास्त्री कालोनी, पत्रकार कालोनी, हाउसिंग बोर्ड, सोनिया चौक, विजयगंज कालोनी, सलाटवाड़ा, इंद्रा कालोनी, भावसारवाड़ा स्थानों पर भी गरबा पांडाल सज गए है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.