डूंगरपुर. एक महीने पहले सामने आए राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले का पुलिस ने खुलासा कर (National Bird peacock poaching case in Dungarpur) दिया है. पुलिस ने मोर का शिकार करने वाले 4 शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने वारदात भी कबूल कर ली है.
जिला एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 2 फरवरी की रात को घांटा का गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वालों पर कार्रवाई की थी. जादेला मोड़ पर एक थार जीप के साथ मरे हुए 5 मोर, एक टोपीदार बंदूक, बारूद और गोलियां मिली थीं. शिकारी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे. घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
पढ़ें: उदयपुरः राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार
इसके लिए एसपी की ओर से अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई. मामले में थार जीप की पॉवर ऑफ अटॉर्नी सोहेल खान के नाम होने का पता लगा. आरोपी सोहेल के सागवाड़ा में होने की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मोर का शिकार करने की वारदात कबूल कर ली.