ETV Bharat / state

डूंगरपुर में रीट भर्ती परीक्षा में छूट को लेकर मूल अधिकार रक्षा मंच का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 3:51 PM IST

टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी और सामान्य वर्ग को रीट पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक में छूट नहीं दिए जाने के मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर मूल अधिकार रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री में नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

mul adhikar raksha manch protested, dungarpur news
डूंगरपुर में रीट भर्ती परीक्षा में छूट को लेकर मूल अधिकार रक्षा मंच का प्रदर्शन

डूंगरपुर. टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी और सामान्य वर्ग को रीट पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक में छूट नहीं दिए जाने के मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मामले को लेकर डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर मूल अधिकार रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री में नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. मूल अधिकार मंच के बैनर तले सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद मूल अधिकार रक्षा मंच की ओर से ज्ञापन दिया गया है.

डूंगरपुर में रीट भर्ती परीक्षा में छूट को लेकर मूल अधिकार रक्षा मंच का प्रदर्शन

मंच के पदाधिकारी ऋषि दवे ने बताया कि सरकार ने रीट भर्ती 2021 में नॉन टीएसपी के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को पात्रता अंकों में 5 फीसदी की छूट दी है, जबकि टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को ये छूट नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि सरकार ने टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और सामान्य वर्ग के साथ कुठाराघात किया है. इसके अलावा सरकार ने टीएसपी क्षेत्र का विस्तार कर दिया है, लेकिन विस्तार के अनुपात में भर्ती के पद भी नहीं बढ़ाए हैं.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाइयों को मार्बल लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत

ऋषि दवे ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्ग के लोग गरीब है. वहीं ओबीसी वर्ग से भी उनका हक छीना जा रहा है. ऐसे में मूल अधिकार रक्षा मंच ने सरकार से रीट भर्ती में नॉन टीएसपी की तरह टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को न्यूनतम पात्रता अंक में 10 फीसदी छूट देने के साथ टीएसपी क्षेत्र के विस्तार के साथ भर्तियों में पदों को भी बढाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

डूंगरपुर. टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी और सामान्य वर्ग को रीट पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक में छूट नहीं दिए जाने के मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मामले को लेकर डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर मूल अधिकार रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री में नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. मूल अधिकार मंच के बैनर तले सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद मूल अधिकार रक्षा मंच की ओर से ज्ञापन दिया गया है.

डूंगरपुर में रीट भर्ती परीक्षा में छूट को लेकर मूल अधिकार रक्षा मंच का प्रदर्शन

मंच के पदाधिकारी ऋषि दवे ने बताया कि सरकार ने रीट भर्ती 2021 में नॉन टीएसपी के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को पात्रता अंकों में 5 फीसदी की छूट दी है, जबकि टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को ये छूट नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि सरकार ने टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और सामान्य वर्ग के साथ कुठाराघात किया है. इसके अलावा सरकार ने टीएसपी क्षेत्र का विस्तार कर दिया है, लेकिन विस्तार के अनुपात में भर्ती के पद भी नहीं बढ़ाए हैं.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाइयों को मार्बल लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत

ऋषि दवे ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्ग के लोग गरीब है. वहीं ओबीसी वर्ग से भी उनका हक छीना जा रहा है. ऐसे में मूल अधिकार रक्षा मंच ने सरकार से रीट भर्ती में नॉन टीएसपी की तरह टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को न्यूनतम पात्रता अंक में 10 फीसदी छूट देने के साथ टीएसपी क्षेत्र के विस्तार के साथ भर्तियों में पदों को भी बढाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.