डूंगरपुर. पति की पांच साल पहले मौत हो गई तो मां ने अपने चारों बच्चों को संभाला. अब मां ने भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली तो बच्चे अनाथ हो गए, जिनकी देखभाल करने के लिए कोई नहीं बचा. वहीं मामले में पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर रही है.
सदर थाना पुलिस के अनुसार माथुगामड़ा पाल निवासी विधवा माया कटारा घर पर अपने 4 बच्चों के साथ रहती थी. माया के पति की 5 साल पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद से माया चारों बच्चों को पाल रही थी. लेकिन शुक्रवार रात को माया ने अपने ही घर में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- पाली: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा
वहीं, जब माया की सास घर लौटी तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी. जिसपर उसने जाली से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने किसी तरह कुंडी खोलकर शव को फंदे से नीचे उतारा और मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.
घटना की सूचना पर मांडवा खापरडा गांव से पीहर पक्ष के लोग भी पंहुच गए. पीहर पक्ष ने माया की मौत पर शक जताते हुए जांच की मांग रखी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं माया की मौत के बाद उसके चारों बच्चे अनाथ हो गए. जिनकी परवरिश की जिम्मेदारी अब बूढ़ी दादी पर आ गई है.