ETV Bharat / state

सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन, कलेक्टर ने कहा- नियमों की पालना करना जरूरी - कोरोना वायरस

सोमवार से डूंगरपुर जिले में मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू होगा. जिसे लकेर जिला कलेक्टर ने मीडिया से बात की. इस दौरान कहा कि सरकारी दफ्तर खुलेंगे, लेकिन ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा.

dungarpur news, rajasthan news, hindi news, मॉडिफाइड लॉकडाउन
डूंगरपुर में शुरू होगा मॉडिफाइड लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 9:46 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन के बाद सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू होगा. इसे लेकर डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम रविवार को मीडिया से रूबरू हुए.

एसपी जय यादव के साथ कलेक्टर कानाराम ने बताया कि मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर भारत और राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में सभी उपखंड अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए मॉडिफाइड लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

कलेक्टर कानाराम ने बताया कि मॉडिफिकेशन में जिन वर्गों को छूट रहेगी वे उसी क्षेत्र में खरीदारी करेंगे. साथ ही बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के गांव पारडा सोलंकी में कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन लॉकडाउन यथावत रहेगा. साथ ही साफ किया कि सीमलवाड़ा कस्बे में कर्फ्यू अभी यथावत रहेगा और सोमवार शाम को डॉक्टर्स की टीम के साथ बैठक की जायेगी. उसके बाद ही निर्णय किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा

कलेक्टर ने कहा कि सरकारी दफ्तर खुलेंगे, लेकिन ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत जिन दुकानों व प्रतिष्ठानों को स्वीकृति दी जाएगी, केवल वहीं खुलेगी. इस दौरान खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मास्क अनिवार्य होगा. साथ ही अधिक से अधिक होम डिलीवरी करवाने पर जोर दिया जा रहा है.

डूंगरपुर. कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन के बाद सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू होगा. इसे लेकर डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम रविवार को मीडिया से रूबरू हुए.

एसपी जय यादव के साथ कलेक्टर कानाराम ने बताया कि मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर भारत और राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में सभी उपखंड अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए मॉडिफाइड लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

कलेक्टर कानाराम ने बताया कि मॉडिफिकेशन में जिन वर्गों को छूट रहेगी वे उसी क्षेत्र में खरीदारी करेंगे. साथ ही बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के गांव पारडा सोलंकी में कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन लॉकडाउन यथावत रहेगा. साथ ही साफ किया कि सीमलवाड़ा कस्बे में कर्फ्यू अभी यथावत रहेगा और सोमवार शाम को डॉक्टर्स की टीम के साथ बैठक की जायेगी. उसके बाद ही निर्णय किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा

कलेक्टर ने कहा कि सरकारी दफ्तर खुलेंगे, लेकिन ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत जिन दुकानों व प्रतिष्ठानों को स्वीकृति दी जाएगी, केवल वहीं खुलेगी. इस दौरान खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मास्क अनिवार्य होगा. साथ ही अधिक से अधिक होम डिलीवरी करवाने पर जोर दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.