डूंगरपुर. विधायक गणेश घोघरा मंगलवार शाम डूंगरपुर के अचानक कोविड अस्पताल पहुंचे और मरीजों से संवाद किया. इस विधायक ने कोरोना संक्रमित मरीजों से कुशलक्षेम पूछी और इलाज के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं दिखने पर पीएमओ को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही उन्होंने पॉजिटिव वार्ड के मरीजों के पास जाकर उनके हालचाल जाने और उन्हें धैर्य बनाए रखने, हिम्मत से काम लेने की सलाह दी. साथ ही उनके परिवारजनों से हौसला बढ़ाए रखने और मरीज का सहयोग करने की अपील की. जिससे उन्हें रिकवर होने में समय नहीं लगेगा.
पढ़ें: पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस भेजेगी क्वॉरेंटाइन सेंटर
साथ ही विधायक घोघरा ने कुछ व्यवस्थाओं के लिए पीएमओ को सुधार करने को कहा. जिससे मरीज और उनके परिजनों को कोई असुविधा न हो. साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ और डॉक्टर्स से भी संवाद कर मरीजों और उनके परिजनों को कोई असुविधा, इधर-उधर भटकना न पड़े, इसके निर्देश दिए. इस दौरान कई मरीजों की ओर से भर्ती होने के दो दिन बाद भी कोविड जांच नहीं होने की शिकायत की. जिसपर विधायक ने स्टाफ को चेताया है.
डूंगरपुर: 3 कस्बे के लोगों ने लगाया 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, लोग घरों में रहे बंद
डूंगरपुर जिले के चितरी, बड़गी और ओबरी कस्बे के लोगों ने कस्बे में 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है. मंगलवार को कस्बे में लॉकडाउन का असर देखने को मिला.