ETV Bharat / state

बदमाशों में नहीं पुलिस का खौफ, ASP के कमांडो को पीटा और मोबाइल छीनकर तोड़ा... - Crime in Rajasthan

डूंगरपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. नशा कर रहे युवकों को रोकने गए (Miscreants beat up commando of ASP) एएसपी के कमांडो के साथ नशेड़ियों ने मारपीट की और मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया.

Miscreants beat up commando of ASP
एएसपी के कमांडो को पीटा
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 9:46 PM IST

डूंगरपुर. पुलिस का खौफ बदमाशों में समाप्त होता जा रहा है. नशा कर रहे युवकों को रोकने गए (Miscreants beat up commando of ASP) एएसपी के कमांडो के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने कमांडो से मारपीट की ओर मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. मामले में कमांडो ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया है.

एएसपी के कमांडो हिमांशु जादू निवासी पातेला हरिजन बस्ती ने बताया कि शुक्रवार शाम के समय ड्यूटी के बाद वह अपने घर आया. उसी समय पड़ोस की बुजुर्ग महिला कमला पत्नी कन्हैयालाल हरिजन जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर घर से बाहर निकला तो पास में ही 6 युवक बैठकर नशा कर रहे थे. उन युवकों को रोकने का प्रयास किया तो सभी युवक ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. इस पर कमांडो ने पुलिस बुलाने की बात कही तो सभी 6 युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

एएसपी के कमांडो को पीटा

यह भी पढ़ें- हथियार तस्करी पर जयपुर पुलिस का खुलासा: UP MP से राजस्थान में हो रही एंट्री, राजधानी से पूरे प्रदेश में हो रहे Weapon सप्लाई

मारपीट के बाद मोहल्ले के दूसरे लोगों के आते ही सभी 6 युवक एक बार भाग गए, लेकिन तभी कुछ देर बाद ही अपने परिवार के लोगों और अन्य दोस्तों को लेकर वापस आ गए और सभी लोगों ने कमांडो के साथ मारपीट की. मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- मेवात के गांव की ग्राउंड रिपोर्ट : ऑनलाइन ठगी के लिए बदनाम मेवात के गांव मूलभूत सुविधाओं से महरूम..बुजुर्गों की युवाओं को नेक सलाह

इसके बाद कमांडो ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन तब तक हमलावर मौके से भाग गए. कमांडो हिमांशु जादू ने पातेला निवासी टिपू पुत्र रईस खान, वाहिद, उसके भाई और 6 लोगो के खिलाफ मारपीट करने, मोबाइल छीनकर तोड़ने का केस दर्ज करवाया है. कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर. पुलिस का खौफ बदमाशों में समाप्त होता जा रहा है. नशा कर रहे युवकों को रोकने गए (Miscreants beat up commando of ASP) एएसपी के कमांडो के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने कमांडो से मारपीट की ओर मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. मामले में कमांडो ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया है.

एएसपी के कमांडो हिमांशु जादू निवासी पातेला हरिजन बस्ती ने बताया कि शुक्रवार शाम के समय ड्यूटी के बाद वह अपने घर आया. उसी समय पड़ोस की बुजुर्ग महिला कमला पत्नी कन्हैयालाल हरिजन जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर घर से बाहर निकला तो पास में ही 6 युवक बैठकर नशा कर रहे थे. उन युवकों को रोकने का प्रयास किया तो सभी युवक ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. इस पर कमांडो ने पुलिस बुलाने की बात कही तो सभी 6 युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

एएसपी के कमांडो को पीटा

यह भी पढ़ें- हथियार तस्करी पर जयपुर पुलिस का खुलासा: UP MP से राजस्थान में हो रही एंट्री, राजधानी से पूरे प्रदेश में हो रहे Weapon सप्लाई

मारपीट के बाद मोहल्ले के दूसरे लोगों के आते ही सभी 6 युवक एक बार भाग गए, लेकिन तभी कुछ देर बाद ही अपने परिवार के लोगों और अन्य दोस्तों को लेकर वापस आ गए और सभी लोगों ने कमांडो के साथ मारपीट की. मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- मेवात के गांव की ग्राउंड रिपोर्ट : ऑनलाइन ठगी के लिए बदनाम मेवात के गांव मूलभूत सुविधाओं से महरूम..बुजुर्गों की युवाओं को नेक सलाह

इसके बाद कमांडो ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन तब तक हमलावर मौके से भाग गए. कमांडो हिमांशु जादू ने पातेला निवासी टिपू पुत्र रईस खान, वाहिद, उसके भाई और 6 लोगो के खिलाफ मारपीट करने, मोबाइल छीनकर तोड़ने का केस दर्ज करवाया है. कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.