डूंगरपुर. जिले के सीमलवाड़ा मार्ग पर महुडी चौकी बस स्टैंड से आगे ढलान पर मार्बल से भरे एक ट्रोले ने साइकिल सवार 2 बच्चों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे बालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार विकासनगर निवासी प्रवीण खराड़ी उम्र 16 साल और उसका छोटा चचेरा भाई प्रदीप खराड़ी उम्र 12 साल साइकिल लेकर प्रवीण की किताबें लेने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मार्बल से लदा एक ट्रोले ने उन्हें कुचल दिया, जिस पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर एकत्रित लोग उन्हे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रवीण को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः घर जा रहे बीएसएफ सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, बस में सीट को लेकर शुरू हुआ था विवाद
वहीं हादसे में घायल प्रदीप के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए है और शरीर पर कई जगह चोटें आई है. उसका इलाज जारी है. घटना के बाद उनके परिजन और कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया. वहीं पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. हादसे के बाद ट्रोले का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.