डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के तंबोलिया गांव में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. परिवार में जमीन को लेकर विवाद और आर्थिक तंगी में एक पिता अपने ही परिवार के लिए राक्षस बन गया. तंबोलिया के रहने वाले नरेश मीणा (35 वर्ष) ने अपनी पत्नी लक्ष्मी (30) और 2 बेटों पर छूरे से हमला कर दिया. हमले में बड़े बेटे विशाल की मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल का बेटा और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका गुजरात के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार, धंबोला थाना क्षेत्र के तंबोलिया गांव में नरेश अपने परिवार के साथ रात में खाना खाकर सोया. सबसे सुरक्षित जगह समझकर पिता से लिपटकर सोए विशाल की पिता ने धारदार छूरे से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं पास में दूसरी खाट पर सोई पत्नी पर भी उसी छूरे से गले और सिर पर वार किया. उसके पास सो रहे डेढ़ माह के दूसरे बेटे के पेट में भी पिता ने छूरा घोंप दिया.
पढ़ें: बीकानेर: नाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा
पिता की इस हरकत को देख 6 साल की बेटी चिल्लाते हुए दौड़कर भागी और पास के घर में सो रहे दादा-दादी को उठाया. इसके बाद नरेश भागकर घर से कुछ दूर स्थित कुएं में गिर गया. पुलिस ने नरेश को हिरासत में ले लिया. इस सनसनीखेज घटना में 11 साल के विशाल की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और डेढ़ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सीमलवाड़ा अस्पताल से रैफर कर दिया गया.
परिजन उन्हें गुजरात के मोडासा अस्पताल लेकर गए. जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. धंबोला थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि आरोपी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने उसके तीन भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद की बात कही है.