डूंगरपुर. नगर परिषद सभापति केके गुप्ता ने रविवार को शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ मन की बात की. बच्चों ने शहर के विकास से लेकर सभापति के निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल किए. जिनका सभापति ने जवाब दिया। वहीं बच्चों को नेक इंसान बनने के लिए प्रेरित भी किया.
राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में शहर के कई सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के साथ ही अभिभावक व शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में करीब 45 बच्चो ने अलग-अलग सवाल पूछे जिनका सभापति ने जवाब देते हुए बच्चों को संतुष्ट किया. इस दौरान बच्चो ने शहर के विकास , नवाचार, जल संचय, स्वच्छ्ता ओर उनके राजनीतिक जीवन और निजी जीवन को लेकर सवाल किए.
सभापति गुप्ता ने सवालों का जवाब देते हुए बच्चों से जीवन में शिक्षा के साथ ही सद्कर्म करने, नशे से दूर रहने, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता में नगरपरिषद को सहयोग करने की अपील की. साथ ही कहा कि आने वाले समय मे जल का भारी संकट आने वाला है लेकिन डूंगरपुर नगर परिषद ने इससे निबटने के लिए वर्षों जल को बचाने का अभियान छेड़ा है. घर की छतों को पानी जमीन में डालकर जल स्तर को बचाया जा सकता है. इसलिए बच्चे अपने माता पिता को वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील की.
गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर शहर के बच्चे प्रतिभावान है और कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कई प्रकार के विचार मिले हैं, जिनसे शहर का चहुमुंखी विकास हो सकता है. गुप्ता ने कहा आश्वस्त किया कि कार्यक्रम के दौरान आये सुझावों पर काम करते हुए नगर परिषद डूंगरपुर शहर में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.