डूंगरपुर. जिले के राजपुर मोहल्ले में एक निजी कंपनी का मोबाइल टॉवर लगाने के दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने टावर से निकलने वाले रेडिएशन का खतरा बताते हुए विरोध जताया है और टावर नहीं लगाने की मांग की है.
राजपुर मोहल्ला नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-1 में आता है. यहां निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगने की शुरूआत से से लोग एकत्रित हो गए और आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने पर विरोध जताया. लोगों ने कहा कि वार्ड में करीब पांच हजार की आबादी है. जिस जगह पर टावर खड़ा किया जा रहा है, उसके आसपास ही लोगों के घर और सरकारी स्कूल भी है. मोबाइल का टावर लगने से रेडिएशन का प्रभाव पड़ेगा. इस कारण लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ सकती है और लोगों कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं.
पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ रहे बरगद का पेड़ हटाने गई टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, बैरंग लौटी
इस दौरान लोगों के विरोध को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पंहुच गई और मौजूद लोगों की बात सुनी. इसके बाद मामले की शिकायत नगर परिषद आयुक्त से की गई. वहीं, मोबाइल टावर कंपनी के प्रतिनिधियों ने टावर लगाने की अनुमति पत्र दिखाया और आदेश आने पर काम रोकने का भरोसा भी दिलाया. राजपुर वार्ड के पार्षद विजेंद्र साद भी मौके पर पंहुचे और लोगों की समस्या सुनते हुए मोबाइल टावर को दूसरी जगह लगाने की मांग रखी है.