ETV Bharat / state

डूंगरपुर : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 265 समूहों को 8 करोड़ 11 लाख रुपये के ऋण वितरण

डूंगरपुर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने के लिए जिले में संचालित 265 महिला स्वयं सहायता समूहों को 8 करोड़ 11 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की अपील की.

Loan distribution in Dungarpur, Dungarpur Latest Hindi News
डूंगरपुर में लोन वितरण किया गया
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:19 PM IST

डूंगरपुर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राजस्थान ग्रामीण राजीविका परिषद की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने के लिए कोशिश की जा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में महिला सहायता समूहों को ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया.

शिविर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक एवं बांसवाड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक डीएस मेड़तिया ने बैंक और राजीविका के सहयोग से जिले में संचालित 265 महिला स्वयं सहायता समूहों को 8 करोड़ 11 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. इस दौरान 265 समूहों में से 82 समूह ऐसे थे जिन्हें पहली बार ऋण दिया गया है. वहीं शेष समूहों को द्वितीय और तृतीय चरण के ऋण का वितरण किया गया.

पढ़ें- डूंगरपुर: नई आबकारी नीति के विरोध में शराब ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन, नीति को रद्द करने की मांग

कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने अनुभव बताये. वहीं, जिले में महिला स्वयं सहायता समूह को सक्षम बनाने की दिशा में काम करने वाले मेताली बैंक के शाखा प्रबंधक राजकुमार कंसारा सहित शहर शाखा प्रबंधकों को भी सम्मानित किया गया.

इस मौके पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने उपस्थित महिलाओं और बैंक अधिकारियों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में कलेक्टर सुरेश कुमार ने समूह के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने और उन्हें रोजगार देकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की अपील की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और समूह की महिलाएं मौजूद रहीं.

डूंगरपुर. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राजस्थान ग्रामीण राजीविका परिषद की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने के लिए कोशिश की जा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में महिला सहायता समूहों को ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया.

शिविर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक एवं बांसवाड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक डीएस मेड़तिया ने बैंक और राजीविका के सहयोग से जिले में संचालित 265 महिला स्वयं सहायता समूहों को 8 करोड़ 11 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. इस दौरान 265 समूहों में से 82 समूह ऐसे थे जिन्हें पहली बार ऋण दिया गया है. वहीं शेष समूहों को द्वितीय और तृतीय चरण के ऋण का वितरण किया गया.

पढ़ें- डूंगरपुर: नई आबकारी नीति के विरोध में शराब ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन, नीति को रद्द करने की मांग

कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने अनुभव बताये. वहीं, जिले में महिला स्वयं सहायता समूह को सक्षम बनाने की दिशा में काम करने वाले मेताली बैंक के शाखा प्रबंधक राजकुमार कंसारा सहित शहर शाखा प्रबंधकों को भी सम्मानित किया गया.

इस मौके पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने उपस्थित महिलाओं और बैंक अधिकारियों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में कलेक्टर सुरेश कुमार ने समूह के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने और उन्हें रोजगार देकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की अपील की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और समूह की महिलाएं मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.