डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ट्रक से 14 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब (Liquor worth 14 lakh caught from truck in Dungarpur) पकड़ी है, जिसे तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बिछीवाड़ा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक ट्रक से अवैध शराब की गुजरात तस्करी हो रही है. पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उदयपुर की ओर से एक ट्रक आते हुए नजर आया. पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो सही जवाब नहीं दे सका.
इस पर पुलिस ने ट्रक को खोलकर तलाशी ली तो उसमें छुपाकर रखी अवैध शराब की पेटियां मिली. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शराब की पेटियां नीचे उतरवाईं. ट्रक से 195 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की शराब को पंजाब, हरियाणा से तस्करी कर गुजरात ले जाने के फिराक में थे. गुजरात मे शराब तस्करी पर प्रतिबंध है लेकिन शराब तस्कर तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं.