ETV Bharat / state

डूंगरपुरः गोपाल धाम मंदिर में मुरारीमय हुए डूबे ग्रामीण, कलाकारों ने भी भक्ति का बांधा समां

लीलवासा गांव में स्थित गोपाल धाम मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान के दर्शनार्थ के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान मंच पर गायक कलाकारों ने भी वातावरण को भक्तिमय कर दिया.

Aspur Dungarpur News , Lilavasa Dungarpur News , कृष्ण जन्माष्टमी लीलवासा ,
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:28 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). जिले के लीलवासा गांव में स्थित गोपाल धाम मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान कृष्ण की प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया गया. इसके बाद पूजा अर्चना व आरती के साथ भगवान के दर्शनार्थ के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

लीलवासा में भक्तिरस में डूबे ग्रामीण

कार्यक्रम के तहत बाल गोपाल कथा वाचक चिंतन महाराज ने व्यासपीठ से कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की भक्ति निःस्वार्थ भाव से करनी चाहिए. भगवान कण-कण में विराजमान है. आज के युग में युवा पीढ़ी मोबाइल के नशे में खो गई है. जो भगवान की भक्ति से भटक चुकी है. ऐसे में युवा पीढ़ी में आध्यात्म की ओर अग्रसर करना होगा. इस दौरान मंच पर गायक कलाकार किशोर कुमार, कपिल सुथार, दीपिका पण्ड्या ने 'छोटी-छोटी गईया छोटे-छोटे ग्वाल छोटो सो मारे मदन गोपाल, श्याम तेरी बंसी, हरे कृष्णा हरे रामा हरे हरे ' आदि भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबुर कर दिया.

पढ़ें: कृष्ण लीला: सिर्फ दो घंटे में यहां दिखाया जाता है भगवान श्री कृष्ण का पूरा जीवन चक्र

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने वागड़ी में भजन की प्रस्तूति देकर समां बांध दिया. साथ ही गरबा भी खेला. इस अवसर पर कन्हैयालाल मोड़ पटेल, शम्बूसिंह कतिसोर, नायाब तहसीलदार गलियाकोट मयूर शर्मा, उमाकांत पण्ड्या, सुरेश फलोजिया, लाखनसिंह बनकोड़ा, गजराजसिंह, लालशंकर पाटीदार, वेलजी पाटीदार, हंसमुख पण्ड्या, हिरण्य पण्ड्या, ललित रावल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

रक्षाबंधन जन्माष्टमी के दिन मनाने का आह्वान

कार्यक्रम में लीलवासा गांव में रक्षाबंधन पर्व जन्माष्टमी के दिन मनाने का आह्वान किया गया. जिससे गांव की बिटिया कृष्ण जन्मोत्सव में भाग ले सके. क्योकि रक्षाबंधन के दिन आने वाली बिटिया जन्माष्टमी पर पुनः गांव में नहीं आ सकती. कार्यक्रम में पंजीरी व फलाहार का प्रसाद वितरित किया गया.

आसपुर (डूंगरपुर). जिले के लीलवासा गांव में स्थित गोपाल धाम मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान कृष्ण की प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार किया गया. इसके बाद पूजा अर्चना व आरती के साथ भगवान के दर्शनार्थ के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

लीलवासा में भक्तिरस में डूबे ग्रामीण

कार्यक्रम के तहत बाल गोपाल कथा वाचक चिंतन महाराज ने व्यासपीठ से कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की भक्ति निःस्वार्थ भाव से करनी चाहिए. भगवान कण-कण में विराजमान है. आज के युग में युवा पीढ़ी मोबाइल के नशे में खो गई है. जो भगवान की भक्ति से भटक चुकी है. ऐसे में युवा पीढ़ी में आध्यात्म की ओर अग्रसर करना होगा. इस दौरान मंच पर गायक कलाकार किशोर कुमार, कपिल सुथार, दीपिका पण्ड्या ने 'छोटी-छोटी गईया छोटे-छोटे ग्वाल छोटो सो मारे मदन गोपाल, श्याम तेरी बंसी, हरे कृष्णा हरे रामा हरे हरे ' आदि भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर मजबुर कर दिया.

पढ़ें: कृष्ण लीला: सिर्फ दो घंटे में यहां दिखाया जाता है भगवान श्री कृष्ण का पूरा जीवन चक्र

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने वागड़ी में भजन की प्रस्तूति देकर समां बांध दिया. साथ ही गरबा भी खेला. इस अवसर पर कन्हैयालाल मोड़ पटेल, शम्बूसिंह कतिसोर, नायाब तहसीलदार गलियाकोट मयूर शर्मा, उमाकांत पण्ड्या, सुरेश फलोजिया, लाखनसिंह बनकोड़ा, गजराजसिंह, लालशंकर पाटीदार, वेलजी पाटीदार, हंसमुख पण्ड्या, हिरण्य पण्ड्या, ललित रावल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

रक्षाबंधन जन्माष्टमी के दिन मनाने का आह्वान

कार्यक्रम में लीलवासा गांव में रक्षाबंधन पर्व जन्माष्टमी के दिन मनाने का आह्वान किया गया. जिससे गांव की बिटिया कृष्ण जन्मोत्सव में भाग ले सके. क्योकि रक्षाबंधन के दिन आने वाली बिटिया जन्माष्टमी पर पुनः गांव में नहीं आ सकती. कार्यक्रम में पंजीरी व फलाहार का प्रसाद वितरित किया गया.

Intro:आसपुर(डूंगरपुर)।लीलवासा गांव में स्थित गोपाल धाम मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान कृष्ण की प्रतिमा का पुजारी मणिलाल सेवक ने मनमोहक श्रंगार किया गया। ततपश्चात पूजा अर्चना व आरती के साथ भगवान के दर्शनार्थ के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।





Body:
गोपालधाम लीलवासा में धूमधाम के साथ मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

भगवान की भक्ति निःस्वार्थ भाव से करनी चाहिए-चिंतन महाराज
आसपुर(डूंगरपुर)।लीलवासा गांव में स्थित गोपाल धाम मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान कृष्ण की प्रतिमा का पुजारी मणिलाल सेवक ने मनमोहक श्रंगार किया गया। ततपश्चात पूजा अर्चना व आरती के साथ भगवान के दर्शनार्थ के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के तहत बाल गोपाल कथा वाचक चिंतन महाराज ने व्यासपीठ से कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान की भक्ति निःस्वार्थ भाव से करनी चाहिए। भगवान कण कण में विराजमान है। आगे कहा कि आज के युग मे युवा पीढ़ी मोबाईल के नशे खो गई है। जो भगवान की भक्ति से भटक चुकी है। ऐसे में युवा पीढ़ी में आधात्मिक की और अग्रसर करना होगा। इस दौरान मंच पर गायक कलाकार किशोर कुमार, कपिल सुथार, दीपिका पण्ड्या ने छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मारे मदन गोपाल...., श्याम तेरी बंसी ....,हरे कृष्णा हरे रामा हरे हरे ...आदि भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने को मजबुर कर दिया।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने वागड़ी में भजन की प्रस्तूति देकर समां बांध दिया साथ ही गरबा भी खेला। इस अवसर पर कन्हैयालाल मोड़ पटेल, शम्बूसिंह कतिसोर, नायाब तहसीलदार गलियाकोट मयूर शर्मा, उमाकांत पण्ड्या, सुरेश फलोजिया, लाखनसिंह बनकोड़ा, गजराजसिंह, लालशंकर पाटीदार, वेलजी पाटीदार, हंसमुख पण्ड्या, हिरण्य पण्ड्या, ललित रावल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

रक्षाबंधन जन्माष्टमी के दिन मनाने का आह्वान
कार्यक्रम में लीलवासा गांव में रक्षाबंधन पर्व जन्माष्टमी के दिन मनाने का आह्वान किया गया। जिससे गांव की बिटिया कृष्ण जन्मोत्सव में भाग ले सके। क्योकि रक्षाबंधन के दिन आने वाली बिटिया जन्माष्टमी पर पुनः गांव में नही आ सकती। कार्यक्रम में पंजीरी व फलाहार का प्रसाद वितरित किया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.