डूंगरपुर. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कालूराम रावत ने सोमवार को डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला है. वहीं, डूंगरपुर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साथ ही जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया.
पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त एसपी कालूराम रावत मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान एसपी कालूराम रावत ने कहा कि लोगों को सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का पालन करवाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी. जिले में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखना भी उनकी प्राथमिकताओं में है. साथ ही डूंगरपुर हिंसा के बाद जिले में बिगड़े सांप्रदायिक सौहार्द को फिर से कायम करने के लिए सभी समाज, जाति और वर्ग को साथ मे लेकर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सभी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है.
ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर हिंसा के बाद आदिवासी समाज ने की भर्तियों में आरक्षण की मांग
एसपी ने कहा कि डूंगरपुर हिंसा के मामले में जिल लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हैं, उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जाएंगे और फिर साक्ष्य के आधार पर उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. डूंगरपुर जिला गुजरात राज्य के सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां शराब तस्करी होती है, जिसे रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.