ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बाढ़ जैसे हालात...प्रशासन ने गलियाकोट कस्बे को खाली करने के दिए निर्देश - Mahi river overflow

बांसवाड़ा जिले के माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट खोले जाने से डूंगरपुर जिले के गलियाकोट कस्बे में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे में प्रशासन ने गलियाकोट कस्बे को खाली करने के आदेश कर दिए है.

कडाणा बांध , डूंगरपुर, Mahi river overflow
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:44 PM IST

डूंगरपुर. बांसवाड़ा जिले के माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट खोले जाने से डूंगरपुर जिले के गलियाकोट कस्बे में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है. वहीं जिला प्रशासन ने लोगो से अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले जाने के आदेश जारी कर दिए है. इससे लोग अब अपने घर खाली करने लगे है.

कडाना बैक वाटर खतरे के निशान पर आया

माही बांध के गेट खोले जाने से माही नदी उफान पर बह रही है और पानी गुजरात के कडाणा बांध में पंहुच रहा है. कडाणा बांध का बैक वाटर डूंगरपुर जिले के गलियाकोट तक फैला हुआ है, जहां पानी का लेवल खतरे के निशान 423 के करीब पंहुच गया है. ऐसे में गलियाकोट में बाढ़ की संभावना बनी हुई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए है.

पढ़ें: बाड़मेरः लूणी नदी में नहाने के लिए उतरे दो की मौत...इनमें से एक पुलिस का जवान

कडाणा बांध के बैक वाटर के गलियाकोट में घुसने पर हालात बिगड़ सकते है. ऐसे में प्रशासन ने गलियाकोट कस्बे को खाली करने के आदेश कर दिए है. गलियाकोट में रहने वाले लोगो को सुरक्षित जगह पर चले जाने के आदेश प्रसारित करवा दिए गए है. इसके लिए प्रशासन की ओर से गलियाकोट कस्बे में माइक से भी घोषणा करवा दी गई है. वहीं प्रशासन के आदेशों के बाद गलियाकोट के कई लोग घर खाली कर सुरक्षित जगह पर जा रहे है. वहीं कई लोग अब भी कस्बे में ही बसे हुए है जिन्हें प्रशासन निकालने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि कडाणा डूब क्षेत्र में आने वाले गलियाकोट कस्बे के लोगो को पहले ही सरकार की ओर से मुआवजा दे दिया गया है लेकिन अब भी कई लोग डूब क्षेत्र में ही रह रहे है.

डूंगरपुर. बांसवाड़ा जिले के माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट खोले जाने से डूंगरपुर जिले के गलियाकोट कस्बे में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है. वहीं जिला प्रशासन ने लोगो से अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले जाने के आदेश जारी कर दिए है. इससे लोग अब अपने घर खाली करने लगे है.

कडाना बैक वाटर खतरे के निशान पर आया

माही बांध के गेट खोले जाने से माही नदी उफान पर बह रही है और पानी गुजरात के कडाणा बांध में पंहुच रहा है. कडाणा बांध का बैक वाटर डूंगरपुर जिले के गलियाकोट तक फैला हुआ है, जहां पानी का लेवल खतरे के निशान 423 के करीब पंहुच गया है. ऐसे में गलियाकोट में बाढ़ की संभावना बनी हुई है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए है.

पढ़ें: बाड़मेरः लूणी नदी में नहाने के लिए उतरे दो की मौत...इनमें से एक पुलिस का जवान

कडाणा बांध के बैक वाटर के गलियाकोट में घुसने पर हालात बिगड़ सकते है. ऐसे में प्रशासन ने गलियाकोट कस्बे को खाली करने के आदेश कर दिए है. गलियाकोट में रहने वाले लोगो को सुरक्षित जगह पर चले जाने के आदेश प्रसारित करवा दिए गए है. इसके लिए प्रशासन की ओर से गलियाकोट कस्बे में माइक से भी घोषणा करवा दी गई है. वहीं प्रशासन के आदेशों के बाद गलियाकोट के कई लोग घर खाली कर सुरक्षित जगह पर जा रहे है. वहीं कई लोग अब भी कस्बे में ही बसे हुए है जिन्हें प्रशासन निकालने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि कडाणा डूब क्षेत्र में आने वाले गलियाकोट कस्बे के लोगो को पहले ही सरकार की ओर से मुआवजा दे दिया गया है लेकिन अब भी कई लोग डूब क्षेत्र में ही रह रहे है.

Intro:डूंगरपुर। बांसवाड़ा जिले के माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट खोले जाने से डूंगरपुर जिले के गलियाकोट कस्बे में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। वहीं जिला प्रशासन ने लोगो से अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले जाने के आदेश जारी कर दिए है इससे लोग अब अपने घर खाली करने लगे है।Body:माही बांध के गेट खोले जाने से माही नदी उफान पर बह रही है ओर पानी गुजरात के कडाणा बांध में पंहुच रहा है। कडाणा बांध का बैक वाटर डूंगरपुर जिले के गलियाकोट तक फैला हुआ है, जहां पानी का लेवल खतरे के निशान 423 के करीब पंहुच गया है। ऐसे में गलियाकोट में बाढ़ की संभावना बनी हुई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए है।
कडाणा बांध के बैक वाटर के गलियाकोट में घुसने पर हालात बिगड़ सकते है ऐसे में प्रशासन ने गलियाकोट कस्बे को खाली करने के आदेश कर दिए है। गलियाकोट में रहने वाले लोगो को सुरक्षित जगह पर चले जाने के आदेश प्रसारित करवा दिए गए है। इसके लिए प्रशासन की ओर से गलियाकोट कस्बे में माइक से भी घोषणा करवा दी गई है। वहीं प्रशासन के आदेशों के बाद गलियाकोट के कई लोग घर खाली कर सुरक्षित जगह पर जा रहे है। वहीं कई लोग अब भी कस्बे में ही बसे हुए है जिन्हें प्रशासन निकालने का प्रयास कर रहा है। आपको बता दे कि कडाणा डूब क्षेत्र में आने वाले गलियाकोट कस्बे के लोगो को पहले ही सरकार की ओर से मुआवजा दे दिया गया है लेकिन अब भी कई लोग डूब क्षेत्र में ही रह रहे है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.