डूंगरपुर . प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की.
इस दौरान प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. जनता से जुड़े कार्यो को समय पर पूरा करें और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें. उन्होंने सरकारी योजनाओं और विकास कार्यो को लेकर कहा किसी कार्य के लिए जो टाइम लाइन दी है, उसे उसी में पूरा करें. प्रभारी मंत्री ने जिले में पेयजल को लेकर बड़ी शिकायतें बताई और कहा कि उनका समय पर समाधान नही हो रहा है. मंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि पेयजल को लेकर कितनी शिकायतें आई और कितने समय मे निस्तारित कर दी गई. मंत्री के इस सवाल का अधिकारी संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके.
इस पर मंत्री ने कहा कि शिकायतों का पूरा रिकॉर्ड रखें और जितना हो सके उसे समय पर पूरा करें. मंत्री ने पानी की टंकियों की सफाई समय पर करने और उस पर तारीख लिखने, खराब मोटर समय पर बदलने के निर्देश दिए. साथ ही पानी की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलक्टर ने सोमकमला आंबा बांध से 151 गांवो में शुद्ध पेयजल के लिए 254 करोड़ की योजना के तहत काम चलने की जानकारी दी. बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि जो भी बिजली कनेक्शन पेंडिंग हैं, उन्हें जल्द पूरा करें. वहीं, मेडिकल कॉलेज में पानी को लेकर पाइप लाइन डालने ओर बिजली जीएसएस का काम भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस मौके पर मंत्री ने कई अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.