डूंगरपुर. नए साल के स्वागत में डूंगरपुर फेस्टिवल का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक होगा. लेकिन इससे पहले नगर परिषद की ओर से शहर के स्कूली बच्चों द्वारा वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता शुरू की जा चुकी है. इसमें शहर के एक हजार से ज्यादा बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. जो अपनी कलाकृतियों से गेपसागर रिंग रोड की दीवारों को रंग-बिरंगी और सुंदर बनाने के साथ ही आमजन को कई संदेश भी देंगी.
पेंटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार सुबह बादल महल से हुई. जहां दीवारों पर चित्रकारी के लिए सुबह से ही शहर व स्कूलों से बच्चे जुटना शुरू हो गए थे. इसके बाद बच्चों को नगर परिषद की ओर से कोड नंबर जारी किए गए. वहीं पेंटिंग के लिए पेंसिल व अन्य सामान भी उपलब्ध करवाया गया. कोड नंबर मिलते ही बच्चे अपनी चिन्हित वॉल पर अपने मन की भावनाओं को पेंटिंग के जरिए दीवारों पर उकेरने में जुट गए. पहले बच्चों ने पेंसिल से दीवार पर बनाई जाने वाली पेंटिंग का खाका खींचा. जिसके बाद उन्हें रंग-बिरंगे रंगों से सजाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : 60 साल में डूंगरपुर में दूसरी बार महिला जिला प्रमुख बनने का मौका, कई महिला दावेदारों के नाम आए सामने
बच्चों से जब बात की तो बताया कि वे पेंटिंग के माध्यम से समाज व देश में पर्यावरण संरक्षण, सेव वाटर, स्वच्छ्ता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और सौर ऊर्जा जैसे कई विषयों व संदेशों को लेकर पेंटिंग बना रहे हैं. आपको बता दें कि 3 दिनों तक बच्चे यहां वॉल पेंटिंग करेंगे.
नगर परिषद की ओर से गेपसागर रिंग रोड पर करीब 1 किमी तक पेंटिंग के लिए दीवार तैयार की जाएगी और उसी पर ब्लॉक बनाकर कोड आवंटन किया गया है. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले बच्चों को नगर परिषद की ओर से सम्मानित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में करीब 1 हजार बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.