डूंगरपुर. जिले में निकाय चुनाव के तहत डूंगरपुर नगरपरिषद के 40 और सागवाडा नगरपालिका के 35 वार्डो में 28 जनवरी को मतदान होना है. मतदान के दो दिन बचे है, लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका चुनावों को लेकर भाजपा, कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रचार में जुटे है. मंगलवार को प्रचार का आखरी दिन होने के कारण उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने वाहन रैली निकाली तो कई जगह पर सभाओं का आयोजन किया गया.
सागवाड़ा नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने पहले से अपने नगरपालिका अध्यक्ष के नामो की घोषणा भी कर दी है. कांग्रेस ने जहां नरेंद्र खोडनिया को अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है, तो वहीं भाजपा ने भी अनिल सुथार को सागवाड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष का उम्मीदवार बना दिया है.
पढ़ें- राजस्थान से करीब 3500 ट्रैक्टर परेड के लिए तैयार, प्रशासन ने भी कसी कमर
इधर भाजपा के वार्ड 14 व नगरपालिका के अध्यक्ष उम्मीदवार अनिल सुथार चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. अनिल सुथार अपने वार्ड में जहा घर-घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा को जीताने की अपील कर रहे है, तो अन्य वार्डो में भी भाजपा के उम्मीदवारों को जीताने के लिए प्रयास कर रहे है. भाजपा के घोषित वार्ड 14 और नगरपालिका के अध्यक्ष उम्मीदवार अनिल सुथार का कहना है कि सागवाड़ा में भाजपा का माहौल है. विकास के मुद्दे पर भाजपा चुनाव लड़ रही है और जनता का भी समर्थन भाजपा को मिल रहा है। सुथार ने सागवाडा में भाजपा का बोर्ड बनने का दावा भी किया है.