डूंगरपुर. जिले में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. लॉकडाउन के तीसरे दिन मंगलवार को डूंगरपुर जिले में कर्फ्यू सा माहोल रहा है. मेडिकल और जरूरत के सामान की दुकानों के अलावा पूरा बाजार बंद रहा. वहीं, पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों से समझाइश करती रही और इसके बाद भी नहीं मानने तो उनपर डंडे बरसाए गए.
बता दें, कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने 31 मार्च तक बंद रखा है. तो प्रशासन की ओर से इसकी सख्ती से पालना करवाई जा रही है. मंगलवार सुबह से ही डूंगरपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग सरकार के आदेशों की पालना करते हुए अपने घरों में ही बंद है. इधर लॉकडाउन के चलते आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है, जिसके चलते जिले में सिर्फ मेडिकल स्टोर, सब्जी के ठेले और किराना स्टोर खुले हुए है, जहां पर लोग दवाएं और सब्जियां खरीद रहे है.
पढ़ेंः लॉक डाउन के दौरान 1 करोड़ 41 लाख परिवारों की सरकार करेंगी मदद
इधर, लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस ने शहर में 37 पॉइंट बनाए है. पुलिस लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पूरी सख्ती बरत रही है. वहीं, बिना काम के शहर में घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. इसी के तहत कई जगहों पर पुलिस ने लोगों के ऊपर डंडे भी बरसाए और उन्हें घरों के लिए रवाना किया. दूसरी और नगर परिषद की ओर से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सार्वजिनक स्थानों पर केमिकल से धुलाई की जा रही है.