डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने दोवड़ा थाना क्षेत्र के शराब ठेके के सामने खड़े एक ऑटो से अवैध शराब बरामद की है. डीएसटी ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल टीम के प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि दोवड़ा थाना क्षेत्र के पुनाली शराब के ठेके के सामने एक ऑटो में अवैध शराब भरी होने की सूचना मिली थी, जिस पर डीएसटी हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, मानशंकर, महावीर, मुकेश, यशपाल, पंकज की टीम पंहुची, जहां ठेके के सामने की ओर एक ऑटो खड़ा था. वहां जाकर ऑटो की तलाशी की तो उसमें अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी. चालक डॉल्वर निचली निवासी मगनलाल शराब परिवहन को लेकर कोई दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया.
पढ़ें-ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी
इस पर डीएसटी ने शराब के साथ ऑटो को जब्त कर लिया. वहीं आरोपी मगनलाल ननोमा को हिरासत में लेकर दोवड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जब्त शराब को तस्करी कर महंगे दामों में बेचने की संभावना जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.