डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते एक कार की पकड़ा है. कार से शराब को जब्त करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सागवाड़ा पुलिस को कार से शराब तस्करी की सूचना मिली, जिस पर आडिवाट गांव के पास नाकाबन्दी कर दी, इस दौरान मुखबीर के बताएं अनुसार एक स्विफ़्ट कार आते हुए नजर आई, जिसे रोकने का इशारा किया तो तस्कर कार को नाकाबंदी के साइड से भगाने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोका. इसके बाद पुलिस पूछताछ में कार चालक सही जवाब नहीं दे सका तो पुलिस ने कार की तलाशी ली.
यह भी पढ़ें: SMS अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट, ICU में तोड़फोड़ का भी आरोप
इस दौरान कार से अवैध शराब बरामद हुई. शराब परिवहन को लेकर कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे. कार से 15 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने कार को जब्त करते हुए शराब तस्करी के आरोप में सुरेश कलाल निवासी भीलूड़ा व अशोक यादव निवासी भीलूड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश कलाल सागवाड़ा थाने का ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.