डूंगरपुर. में जिला स्पेशल पुलिस टीम को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. डीएसटी ने गुजरात से सटे एक गांव में घर पर दबिश दी, जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसे तस्करी कर गुजरात ले जाने की फिराक में थे. डीएसटी ने मौके से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि गुजरात बॉर्डर से सटे सरथुना में एक घर मे अवैध शराब की छुपाकर रखा गया है. इस पर डीएसटी प्रभारी दिलीपदान के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, महावीर, मुकेश, यशपाल, पंकज और साइबर सेल के अभिषेक और जोगेंद्र की टीम सरथुना गांव पहुंची, जहां एक घर पर दबिश दी. घर की तलाशी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिली.
पढ़ें- बीकानेर के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत, प्रशासन ने नकारा
डीएसटी ने घर से 67 पेटी अंग्रेजी शराब और बियर जब्त की है. वहीं मौके से आरोपी श्यामा पिता रूपा डामोर निवासी सरथुना और धर्म सिंह पिता हरलाल जाट निवासी खंडेला को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद डीएसटी ने जब्त शराब और पकड़े गए आरोपियों को धंबोला थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामले में पुलिस की ओर से आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जब्त शराब को आरोपी गुजरात तस्करी के फिराक में थे.