डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले सड़क किनारे गड्ढे में मिली युवती की शव की पहचान हो गई है. पुलिस ने मृतका की पहचान बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में की है. युवती के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
सदर थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया की 5 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक गड्ढे में एक युवती का शव मिला था, जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी. उन्होंने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था और पुलिस लगातार शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही थी.
पढ़ें- डूंगरपुर के दो थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कैलाश सोनी ने बताया कि युवती बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. युवती की पहचान उसके भाई, पिता और मां ने उसके पहने गहनों और शरीर की बनावट के आधार पर की. सीआई ने बताया की युवती पिछले दो साल से उदयपुर में रह रही थी और किराए के मकान में रहकर कोचिंग कर रही थी. 4 जुलाई को उसकी घर वालों से बात हुई थी, जिसमें उसने 6 जुलाई को अपने गांव आने की बात कही थी.
वहीं, सूचना पर परिजन मोर्चरी पहुंचे और मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले में परिजनों के संदेह के आधार पर दुष्कर्म और हत्या के एंगल से जांच कर रही है.