डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा तहसील कार्यालय के पास स्थित खंडर में पड़े सरकारी आवास में मिले नर कंकाल की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने डीएनए सैंपलिंग और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर कंकाल परिजनों को सौंप दिया है.
धंबोला थाना पुलिस के अनुसार बुधवार को सीमलवाड़ा कस्बे में तहसील कार्यालय के पास खंडर में पड़े सरकारी आवास में एक नर कंकाल मिला था. जिसके बाद नर कंकाल की शिनाख्त करने के प्रयास चल रहे थे. जिसका गुरुवार को हरीश डामोर निवासी मेरोप ने कंकाल के साथ मिले कपड़ों के आधार पर कंकाल की पहचान चचेरे भाई बसन्त डामोर उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई.
पढ़ें: बड़ा हादसाः पिकअप और मिनी बस के बीच भिड़ंत में 3 की मौत, 5 घायल
इसके बावजूद परिजनों ने कंकाल की डीएनए जांच के जरिए शव बसंत का ही होने की पुष्टि करवाने की मांग रखी. वहीं, घटना को लेकर परिजनों ने आक्रोश भी जताया. इसके बाद पुलिस ने शव का डीएनए सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजा. इसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
गौरतलब है की मेरोप निवासी बसन्त 13 फरवरी को मूंगफली के बीज लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस अपने घर पर नहीं लौटा. जिसके कारण परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. उसी दौरान परिजनों ने उसकी गुमशुदगी धंबोला थाने में दर्ज करवाई थी.