डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद गांव में पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इससे घायल पत्नी की मौत (husband killed wife in dungarpur) हो गई. विवाहिता की मौत के बाद पीहर पक्ष के लोग हथियार के साथ आरोपी पति के घर पहुंच गए जिससे गांव में तनाव फैल गया. गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
दरअसल शिशोद निवासी दीपक डामोर पत्नी मुन्ना डामोर 26 जून की सुबह कहीं गई थी. शाम को मुन्ना जब वापस लौटी तो पति दीपक ने उससे पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान दोनों में झगड़ा हो गया और दीपक ने पत्नी मुन्ना के सिर पर पत्थर मार दिया जिससे वह घायल हो गई. घायल अवस्था में मुन्ना को इलाज के लिए गुजरात के हिम्मतनगर ले जाया गया और फिर वहां उसे उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
5 जुलाई की शाम को मुन्ना की उदयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से आक्रोशित मुन्ना के पीहर पक्ष उदयपुर जिले के सुवेरी गांव निवासी करीब 70 से अधिक परिजन धारदार हथियार और लट्ठ लेकर शिशोद गांव पहुंच गए. इससे गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया. पीहर पक्ष के लोग आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ में मौताणे (मुआवजा) की भी मांग कर रहे हैं. इधर परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दिए जाने के कारण पुलिस फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. आरोपी पति दीपक को डिटेन कर रखा. एडिशनल एसपी अनिल मीणा का कहना है मामले पर निगरानी रखी गई है और गांव में फिलहाल पुलिस बल तैनात किया गया है.