डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी आश्रम के पास एक पेट्रोल टैंकर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं इस हादसे में महिला के पति और उसके 2 बच्चों को भी मामूली चोट लगी है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक टैंकर को लेकर भागने लगा था, लेकिन भीड़ को देखते हुए चालक टैंकर को छोड़कर भाग गया. इसके बाद पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार उखेड़ी उदयपुर निवासी कौशल्या गमेती अपने पति और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पीहर सुलई गांव जा रही थी. उसी दौरान गांधी आश्रम के पास तेज रफ्तार से आ रहे पेट्रोल टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि कौशल्या गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में उसके पति और दो बच्चों को भी मामूली चोट लगी है.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः परिवहन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 2 लोग घायल
बताया जा रहा है कि घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर को लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों की भीड़ के चलते वह टैंकर को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. हादसे में घायल कौशल्या को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और टैंकर को जब्त कर लिया. पुलिस अब टैंकर चालक की तलाश कर रही है.