आसपुर(डूंगरपुर). गौ संरक्षण को लेकर जिले के आसपुर उपखण्ड क्षेत्र के झरियाणा में विशाल गौशाला आश्रम की आधारशिला मकर सक्रांति के दिन गुरुवार को रखी जाएगी. इसको लेकर व्यापक तैयारियां पूर्ण हो गई है. मठ झरियाणा की 63 बीघा भूमि पर विशाल गौ आश्रम का निर्माण होगा, जिससे सड़कों पर विचरण करने वाली अनाथ गौ माता को संरक्षण मिलेगा.
जैविक खेती को बढ़ावा देने का भी लक्ष्य
झरियाणा मठ के संत राजेंद्रा नन्द गिरी ने बताया कि अखिल भारतीय संत शिरोमणि मीरा बाई अनाथ गौ रक्षा संस्थान वागड़ क्षेत्र के तत्वावधान में गौशाला का निर्माण होगा. गौ माता की सेवा के साथ ही जैविक खेती पर भी ध्यान दिया जाएगा. सड़कों पर विचरण करने वाली गौ माता को गोशाला में प्राथमिकता दी जाएगी. जैविक खाद का प्लांट लगाकर किसानों को जैविक खेती की ओर अग्रसर करना, सौर ऊर्जा का प्लांट लगाना और पशु चिकित्सालय भवन बनाना आदि प्रस्तावित है.
तीन पंचायतों के धर्मप्रेमी लेंगे भाग
मठ झरियाणा में बड़ौदा, पूंजपुर और झरियाणा ग्राम पंचायत के अंतर्गत गांव आते हैं. यहां के धर्मप्रेमियों की मठ के प्रति आस्था जुड़ी हुई है. भक्तों के के सहयोग से गोशाला का निर्माण होगा.
राज्यसभा सांसद करेंगे भूमि पूजन
गौशाला निर्माण को लेकर मकर सक्रांति को राज्य सभा सांसद महाराज कुंवर हर्षवर्धन सिंह के मुख आतिथ्य में भूमि पूजन होगा. इस अवसर पर राजनीतिक पदाधिकारी सहित सर्वजन भाग लेंगे. आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार के साथ तैयारियां जारी है.