डूंगरपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आर्सेनिक अल्ब नाम की एक होम्योपैथिक दवा काफी कारगर मानी जा रही है. यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी सहायक है. दवा की अहमियत को देखते हुए सरकार कोरोना वायरस पीड़ितों की सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स तक यह दवा पहुंचाने जा रही है. इसका जिम्मा होम्योपैथिक विभाग को सौंपा गया है.
सरकारी आदेश के बाद कोरोना वॉरियर्स पर आर्सेनिक अल्ब का सुरक्षा कवच चढ़ाने के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक अलग-अलग टीमें बनाकर कार्य कर रहे है. पुलिस- प्रशासन से लेकर हर उस कर्मचारी तक दवा पहुंच रहे हैं, जो कि कोविड-19 से पीड़ितों की सेवा में जुटे हैं. डॉ. प्रफुल्ल लबाना और डॉक्टर पुखराज लबाना ने इसके उपयोग की जानकारी दी है.
पढ़ें: जोधपुरः भोपालगढ़ के युवाओं ने बढ़ाए मदद के हाथ, जरूरतमंदों को बांट रहे भुजिया
होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर प्रफुल्ल लबाना ने बताया कि एलोपैथी के साथ-साथ हमारा विभाग भी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में काम कर रहा है. होम्योपैथिक विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी कारगर आर्सेनिक अल्ब टेबलेट का वितरण किया जा रहा है. होम्योपैथिक डॉक्टर हर सरकारी विभाग में पहुंचकर अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों को आर्सेनिक अल्ब टैबलेट दी जा रही है. दिन में 4-4 गोलियां को 3-4 बार लेनी होगी, इससे संबंधित व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता में तेजी से बढ़ोतरी होगी.
सीमलवाड़ा में कोरोना वॉरियर्स को वितरित की गई दवा
चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रफुल्ल लबाना ने बताया कि अब तक सीमलवाड़ा उपखंड कार्यालय सहित को सरकारी विभागों और कोरोना वॉरियर्स को दवा दी गई है. भारत विकास परिषद सीमलवाडा और हेल्पिंग हैंड ग्रुप चौरासी द्वारा होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक आल्ब का वितरण किया गया. कीर्ति पंडया ने बताया कि एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिसकर्मियों, बार एसोसिएशन, सीएचसी सीमलवाड़ा में होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक अल्ब-30 का वितरण किया गया.