डूंगरपुर. ट्रैनिंग के दौरान चक्कर आने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. दरअसल 18 दिनों बाद ही हेड कॉन्स्टेबल का रिटायरमेंट होने वाला था. इससे पहले हुए इस हादसे से परिवार में मातम का माहौल है.
ट्रैनिंग के दौरान चक्कर आने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत जानकारी के अनुसार बीरबल मीणा उम्र 59 वर्ष निवासी सीकर का रहने वाला है. वह अजमेर जिले में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था और हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोशन हुआ था. इसके लिए वह खेरवाड़ा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रैनिंग के लिए आया हुआ था.बुधवार सुबह मैदान में ट्रैनिंग के दौरान चक्कर आने से गश खाकर नीचे गिर पड़ा. जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर पंहुचे. लेकिन हालत गंभीर होने पर डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां इलाज के दौरान बीरबल ने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मृतक के परिवार के लोगों को दी गई. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अजमेर तक पंहुचाने की मांग पर पोस्टमार्टम करवा दिया गया.
बताया जाता है कि मृतक बीरबल मीणा का इसी महीने 30 जून को रिटायरमेंट होने वाला था और इससे पहले हुए इस हादसे से परिवार में गम का माहौल है.