डूंगरपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में हार के बाद इस बार बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. रविवार को डूंगरपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. वहीं कटारिया ने बीटीपी पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के डूंगरपुर पहुंचते ही सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमघट लग गया. कटारिया ने बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के चयन को लेकर बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने जिताऊ उम्मीदवार के बारे में उनकी राय जानी. वहीं मंत्री कनक मल कटारा और सुशील कटारा सहित लोकसभा उम्मीदवार कटारिया से मिली. उन्होंने डूंगरपुर जिले से ही उम्मीदवार बनाने की मांग रखी.
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस बार बीजेपी को राजस्थान सभी 25 सीटें पर विजय मिलेगी. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में यह कॉमरेड कहीं भी सफल नहीं हुए हैं. रूस, चीन कम्युनिस्ट देश है वहां कम्युनिस्ट को अपनी विचारधारा छोड़कर बदलना पड़ा. हिंदुस्तान में भी केरल, बंगाल, त्रिपुरा से कम्युनिस्ट को जाना पड़ा. इस आदिवासी क्षेत्र में हमेशा से ही आदिवासी ने धर्म और संस्कृति की लड़ाई लड़ी है और यह जो नए भभके उठे हैं वह लोगों को भड़का रहे हैं.
उन्होंने बीटीपी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यह सब हमारा है. हम उस पर कब्जा कर लेंगे. कटारिया ने कहा कि ऐसे लोग केवल भड़काने का काम कर रहे हैं. ये चुनाव में जिनके खिलाफ लड़कर चुनाव जीते थे आज उन्ही की गोद में जाकर बैठे हैं. इस बात को आज का शिक्षित युवा वर्ग समझता है. ये ऐसे लोग जो कॉमरेड के साथ मिलकर अपना उल्लू सीधा करने का काम कर रहे हैं. जिसकी केवल 3 दिन में ही उनकी कलाई खुल जाएगी. ज्यादा दिन तक उनकी यात्रा नहीं चलेगी.
गौरतलब है कि हाल ही हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में वागड़ क्षेत्र से बीटीपी नई पार्टी बनकर उभरी है. जातिगत राजनीति के आधार पर इस पार्टी ने डूंगरपुर जिले की चौरासी और सागवाड़ा सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बाद से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बीटीपी को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं.