डूंगरपुर. जिला पुलिस ने बजरी माफिया और समानता मंच के संयोजक दिग्विजय सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिग्विजय सिंह 2 महीने से बजरी खनन के आरोप में फरार चल रहे थे.
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 3 दिसंबर 2019 को जिले के आसपुर क्षेत्र में स्थित सोम कमला आंबा बांध के पेटे से अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने एक साथ 3 से 4 ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए बांध से बजरी निकालते 20 से ज्यादा छोटी-बड़ी नावें और अन्य उपकरण जब्त किए थे. साथ ही मौके पर बड़ी मात्रा बांध पेटे से खनन कर निकाली गई बजरी भी मिली थी.
पढ़ें- बारां: छबड़ा में अवैध बजरी खनन करते 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक गिरफ्तार
जय यादव ने बताया कि आरोपी दिग्विजय सिंह चुंडावत पर भी करेलिया गांव में अवैध बजरी खनन के आरोप में दोवड़ा थाने में केस दर्ज किया गया था. लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस की एक टीम निगरानी करते हुए खेरवाड़ा के पास पंहुची, जहां से आरोपी दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी को आसपुर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया.