डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थानान्तर्गत शहर के शिवाजी नगर में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने अपने घर में फंदे पर लटकरा आत्महत्या कर ली. घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए.पुलिस के अनुसार डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर निवासी मर्यादा रोत गणेशपुरी सागवाडा राउप्रावि की प्रिंसिपल है.
सुबह मृतका के पति कृषि वैज्ञानिक बीएल रोत ऑफिस चले गए थे. वहीं उनके बच्चे भी परीक्षा देने स्कूल गए थे. इधर, बच्चे जब परीक्षा देकर घर लौटे तो प्रिसिंपल घर में लटकी हुई मिली.
पढ़ें- जयपुर में बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, एसएमएस अस्पताल में 5 मरीजों की गई जान
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के पति ने बताया की मर्यादा डिप्रेशन की शिकार थी. लंबे समय से उसका इलाज भी चल रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.