डूंगरपुर. जिले में 10 साल की बालिका की रेप के बाद हत्या का मामला (girl raped and murder in dungarpur) सामने आया है. बालिका बुधवार सुबह घर से लापता थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. बुधवार को ही देर शाम बालिका का शव पुलिया के नीचे नग्न अवस्था में पड़ा पाया गया. बालिका के प्राईवेट पार्ट से खून बह रहा था. घटनास्थल के पास पूर्व सरपंच के पोते को बीयर की बोतल के साथ देखा गया था. ऐसे में परिजनों ने पूर्व सरपंच के पोते के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामला दर्ज कराया गया है.
शव लेने से इनकार: परिजन संग गांव के कई लोग आक्रोशित हैं. हंगामे के बीच पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन शव को मोर्चरी में छोड़कर भाग गए. नाबालिग का शव 48 घंटे से मोर्चरी में पड़ा है. लोगों का आरोप है कि पुलिस सरपंच के 30 साल के पोते को बचाने का काम कर रही है. इससे पहले डीएसपी राकेश कुमार शर्मा, इंचार्ज सीआई भवानी सिंह, एएसआई सोबरन सिंह ने लोगो ने समझाइश की. पुलिस के आश्वासन पर परिजनों ने पोस्टमार्टम करवा तो दिया लेकिन शव को लिए बिना वहां से चले गए.
क्या है मामला?: बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव एक बच्ची अपने भाई संग आंगन में सो रही थी. सुबह जब परिजन सोकर उठे तो बालिका गायब थी. परिजनों ने पहले आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चलने में थाने में शिकायत की. बुधवार शाम को उसका शव गांव के पास पुलिया के नीचे नग्न अवस्था में मिला तो ग्रामीणों और परिजनों में सनसनी फैल गई. बालिका के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था जिससे लोगों ने रेप के बाद हत्या का शक जताया.
गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि पूर्व सरपंच के पोते को उसने बीयर की बोतल के साथ पुलिया के आसपास घूमते देखा था. इस पर परिजनों में शक के आधार पर पूर्व सरपंच के पोते के खिलाफ दुष्कर्म के बाद मर्डर का मुकदमा दर्ज कराया है. गुरुवार शाम को बालिका का पोस्टमार्टम कराया गया लेकिन परिजन पूर्व सरपंच के पोते की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े थे. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.