ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने खुद देखा कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन लेवल, डॉक्टरो को दिए हौसला बढ़ाने के निर्देश

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:12 PM IST

डूंगरपुर में बुधवार को जिला कलेक्टर ने कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ओला और एडीएम चौहान ने स्वयं प्रत्येक मरीज से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

rajasthan latest news,  dungarpur latest news
कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने खुद देखा कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन लेवल

डूंगरपुर. जिले में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की कमान स्वयं संभाल रखी है. अब तक दर्जन भर से अधिक दौरे कर चुके जिला कलेक्टर प्रतिदिन ओला कोविड चिकित्सालय का सतत और प्रभावी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लगातार चाक-चौकबंद कर रहे हैं. जहां कलेक्टर ने बुधवार को भी कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण किया.

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ओला और एडीएम चौहान ने स्वयं प्रत्येक मरीज से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही चिकित्सा टीम से मौके पर ही मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की भी जांच करवाई. वहीं, कलेक्टर ओला ने स्वयं मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता किस लेवल पर होती है, लेवल कम होने पर बिना घबराए चिकित्सा टीम को सूचित करने और तब तक अपनाएं जाने वाली चिकित्सा पद्धतियों के बारें में काउसलिंग की.

पढ़ें: डूंगरपुर: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर का जायजा लेने पंहुचे संभागीय आयुक्त और आईजी रेंज, अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने मरीजों से खाना खाते समय और अन्य दैनिक कार्यों को संपादित करते समय चिकित्सा टीम को अवगत कराते हुए ऑक्सीजन मीटर को बंद करने, जिससे ऑक्सीजन व्यर्थ नष्ट ना हो इसका ध्यान रखने की अपील की.

इसके अलावा कलेक्टर ओला ने सफाई कर्मियों को भी सुरक्षा हेतु मास्क, शील्ड आदि आवश्यक बचाव उपाय उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए. जिला कलेक्टर ओला ने सभी से चिकित्सालय में साफ-सफाई प्रबंधन रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की. साथ ही निर्देशानुसार प्रत्येक बेड पर कचरा संग्रहण हेतु लगाई गई थैली के लिए भी सराहना की.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोविड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की कमान स्वयं संभाल रखी है. अब तक दर्जन भर से अधिक दौरे कर चुके जिला कलेक्टर प्रतिदिन ओला कोविड चिकित्सालय का सतत और प्रभावी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लगातार चाक-चौकबंद कर रहे हैं. जहां कलेक्टर ने बुधवार को भी कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण किया.

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ओला और एडीएम चौहान ने स्वयं प्रत्येक मरीज से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही चिकित्सा टीम से मौके पर ही मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की भी जांच करवाई. वहीं, कलेक्टर ओला ने स्वयं मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता किस लेवल पर होती है, लेवल कम होने पर बिना घबराए चिकित्सा टीम को सूचित करने और तब तक अपनाएं जाने वाली चिकित्सा पद्धतियों के बारें में काउसलिंग की.

पढ़ें: डूंगरपुर: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर का जायजा लेने पंहुचे संभागीय आयुक्त और आईजी रेंज, अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने मरीजों से खाना खाते समय और अन्य दैनिक कार्यों को संपादित करते समय चिकित्सा टीम को अवगत कराते हुए ऑक्सीजन मीटर को बंद करने, जिससे ऑक्सीजन व्यर्थ नष्ट ना हो इसका ध्यान रखने की अपील की.

इसके अलावा कलेक्टर ओला ने सफाई कर्मियों को भी सुरक्षा हेतु मास्क, शील्ड आदि आवश्यक बचाव उपाय उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए. जिला कलेक्टर ओला ने सभी से चिकित्सालय में साफ-सफाई प्रबंधन रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की. साथ ही निर्देशानुसार प्रत्येक बेड पर कचरा संग्रहण हेतु लगाई गई थैली के लिए भी सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.