ETV Bharat / state

'गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ' के जयघोष के साथ विदा हुए गजानन्द - dungarpur aspur news

डूंगरपुर जिले के आसपुर कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई और जलाशयों में विसर्जन किया गया. शोभायात्रा में युवक-युवतियां भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए. वहीं, पुंजेला बांध में इलाके के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन भी मौके पर मुस्तैद रहा.

Ganapati immersion in Dungarpur, डूंगरपुर में गणपति वसर्जन
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:07 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाल कर जलाशयों में विसर्जन किया गया. शोभायात्रा में गजानन्द के जयघोष से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया.

धूम-धाम से गणपति का विसर्जन

पूंजपुर गांव में गणेश मित्र मंडल के तत्वावधान में गणेश चौक, राम मंदिर, यादव बस्ती, प्रजापत मोहल्ला, माला डूंगरी, ब्राम्हण मोहल्ला, पडियार फला आदि स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं को गणेश चौक से अलग अलग वाहनों में विराजित कर गाजे बाजे और आतिशबाजी करते हुए गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में युवक युवतियां भक्ति गीतों पर झूमते हुए चल रहे थे.

ये पढ़ेंः अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार

वहीं, जगह जगह गरबा भी खेला गया. शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पुंजेला बांध पहुंची, जहां पर गणेश युवा मंडल की और से महाआरती और देवीलाल रतनजी पाटीदार परिवार की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया गया. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया. गणेश मित्र मंडल की ओर से कार्यक्रम में सहयोग करने वालो को तस्वीरें भेंट कर की गई.

ये पढ़ेंः भीलवाड़ा में सभापति ने BJP छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

इसी तरह क्षेत्र के चुण्डियावाड़ा, कांठड़ी, खेड़ासामौर, जसपुर, लीलवासा, मोवाई, गड़ा कुम्हारिया, गड़ा सिहालिया, गोठमहूडी, लापिया, कतिसौर, अंतिया, माल, बोडिगामा बड़ा, छोटा, काब्जा, बड़ौदा में भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

आसपुर (डूंगरपुर). कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाल कर जलाशयों में विसर्जन किया गया. शोभायात्रा में गजानन्द के जयघोष से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया.

धूम-धाम से गणपति का विसर्जन

पूंजपुर गांव में गणेश मित्र मंडल के तत्वावधान में गणेश चौक, राम मंदिर, यादव बस्ती, प्रजापत मोहल्ला, माला डूंगरी, ब्राम्हण मोहल्ला, पडियार फला आदि स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं को गणेश चौक से अलग अलग वाहनों में विराजित कर गाजे बाजे और आतिशबाजी करते हुए गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में युवक युवतियां भक्ति गीतों पर झूमते हुए चल रहे थे.

ये पढ़ेंः अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार

वहीं, जगह जगह गरबा भी खेला गया. शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पुंजेला बांध पहुंची, जहां पर गणेश युवा मंडल की और से महाआरती और देवीलाल रतनजी पाटीदार परिवार की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया गया. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया. गणेश मित्र मंडल की ओर से कार्यक्रम में सहयोग करने वालो को तस्वीरें भेंट कर की गई.

ये पढ़ेंः भीलवाड़ा में सभापति ने BJP छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

इसी तरह क्षेत्र के चुण्डियावाड़ा, कांठड़ी, खेड़ासामौर, जसपुर, लीलवासा, मोवाई, गड़ा कुम्हारिया, गड़ा सिहालिया, गोठमहूडी, लापिया, कतिसौर, अंतिया, माल, बोडिगामा बड़ा, छोटा, काब्जा, बड़ौदा में भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

Intro:आसपुर(डूंगरपुर),। कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाल कर जलाशयों में विसर्जन किया गया।शोभायात्रा में गजानन्द के जयघोष से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया।Body:
गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ दस दिवसीय महोत्सव सम्पन्न
गांव गांव में निकली गजानन्द की शोभायात्रा
शोभायात्रा के साथ जलाशयों में विसर्जन हुई गणेश प्रतिमाएं

आसपुर(डूंगरपुर),। कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो में गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाल कर जलाशयों में विसर्जन किया गया।शोभायात्रा में गजानन्द के जयघोष से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया।
पूंजपुर गांव में गणेश मित्र मंडल के तत्वावधान में गणेश चौक, राम मंदिर, यादव बस्ती, प्रजापत मोहल्ला, माला डूंगरी, ब्राम्हण मोहल्ला, पडियार फला आदि स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं को गणेश चौक से अलग अलग वाहनों में विराजित कर गाजे बाजे व आतिशबाजी करते हुए गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में युवक युवतियां भक्ति गीतों पर झूमते हुए चल रहे थे। वही जगह जगह गरबा भी खेला गया। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पुंजेला बांध पहुंची जहां पर महाआरती का लाभ गणेश युवा मंडल व महाप्रसाद का लाभ देवीलाल रतनजी पाटीदार परिवार ने लिया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया। गणेश मित्र मंडल द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करने वालो को तस्वीरें भेंट कर किया गया। इसी तरह क्षेत्र के चुण्डियावाड़ा, कांठड़ी, खेड़ासामौर, जसपुर, लीलवासा, मोवाई, गड़ा कुम्हारिया, गड़ा सिहालिया, गोठमहूडी, लापिया, कतिसौर, अंतिया, माल, बोडिगामा बड़ा, छोटा, काब्जा, बड़ौदा में भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.