डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के छापी गांव के पास एक खेत में छापी पंचायत के पूर्व सरपंच के भतीजे का शव मिला. वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. किशोर के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. जिसके चलते प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का जताया जा रहा है.
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार छापी पंचायत के पूर्व सरपंच मगन गमेती का 17 साल का भतीजा राजकुमार शुक्रवार की रात को अपने घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह परिजनों ने एक बार फिर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस दौरान छापी गांव के एक खेत में राजकुमार का शव पड़ा हुआ मिला. शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में दो कांस्टेबलों की हत्या का मामला, पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
सूचना पर बिछीवाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट और घांव के निशान है, जिस कारण उसके साथ मारपीट करने या हमले की संभावना जताई जा रही है. जिससे उसकी मौत हो गई.
मौके पर आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं मामले में पुलिस की ओर से केस दर्ज कर लिया है. पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है.