ETV Bharat / state

राजस्थान में इस पूर्व भाजपा विधायक ने थामा BTP का दामन

राजस्थान के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा (BJP Ex MLA Devendra Katara) ने बीटीपी का दामन थाम लिया है. कटारा विधानसभा चुनावों के बाद से ही भाजपा से अलग चल रहे थे और बीटीपी के नेताओं के साथ नजर आते थे.

Former BJP MLA joins BTP
भाजपा के पूर्व विधायक ने थामा BTP का दामन
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Jul 1, 2021, 1:40 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा (Devendra Katara) ने बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश भाई वसावा (Mahesh Vasava) से मुलाकात कर भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) की सदस्यता ग्रहण करते हुए बीटीपी का दामन थाम लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश भाई वसावा से मुलाकात कर राजस्थान के आदिवासियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए भारतीय ट्राइबल पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीटीपी का परचम राजस्थान में लहराने की बात कही है.

इस अवसर पर वसावा ने देवेंद्र कटारा को राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व भी सौंप दिया और नियुक्ति पत्र देते हुए पार्टी के हित में कार्य करने के लिए विचार-विमर्श किया. देवेंद्र कटारा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि उन्होंने भारतीय ट्राइबल पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं, बीटीपी के प्रदेश प्रभारी रमेश भाई वसावा ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि बुधवार के दिन गुजरात के भरूच स्थित पार्टी मुख्यालय में कटारा को सदस्यता ग्रहण कराई गई.

पढ़ें : PAK नहीं जाएगा, इंदिरा गांधी नहर का पानी : सीएम गहलोत

गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा का टिकट काट दिया था. उसके बाद पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. इधर पार्टी से बगावत करने के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं, तब से पूर्व विधायक कटारा राजनीति में बने रहने के लिए प्लेटफॉर्म तलाश रहे थे.

डूंगरपुर. राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा (Devendra Katara) ने बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश भाई वसावा (Mahesh Vasava) से मुलाकात कर भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) की सदस्यता ग्रहण करते हुए बीटीपी का दामन थाम लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंगरपुर के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश भाई वसावा से मुलाकात कर राजस्थान के आदिवासियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए भारतीय ट्राइबल पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीटीपी का परचम राजस्थान में लहराने की बात कही है.

इस अवसर पर वसावा ने देवेंद्र कटारा को राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व भी सौंप दिया और नियुक्ति पत्र देते हुए पार्टी के हित में कार्य करने के लिए विचार-विमर्श किया. देवेंद्र कटारा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि उन्होंने भारतीय ट्राइबल पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं, बीटीपी के प्रदेश प्रभारी रमेश भाई वसावा ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि बुधवार के दिन गुजरात के भरूच स्थित पार्टी मुख्यालय में कटारा को सदस्यता ग्रहण कराई गई.

पढ़ें : PAK नहीं जाएगा, इंदिरा गांधी नहर का पानी : सीएम गहलोत

गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा का टिकट काट दिया था. उसके बाद पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. इधर पार्टी से बगावत करने के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वहीं, तब से पूर्व विधायक कटारा राजनीति में बने रहने के लिए प्लेटफॉर्म तलाश रहे थे.

Last Updated : Jul 1, 2021, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.