डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में दो शराब तस्करों की आपसी रंजिश में शुक्रवार को फायरिंग की घटना हुई. मानसिंह गैंग का ड्राइवर कार लेकर होटल के पार्किंग में खड़ा था. इस दौरान राजू वांटेड गैंग के बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. हालांकि इस हमले में ड्राइवर बच गया. पुलिस अब फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि खानमीन निवासी जितेंद्र की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. जितेंद्र शराब तस्कर मानसिंह गैंग का ड्राइवर है. शराब तस्कर मानसिंह और राजू वांटेड गैंग के बीच शराब तस्करी को लेकर रंजिश चली आ रही है. शुक्रवार को जितेंद्र अपनी कार में नेशनल हाईवे 48 पर होटल नील गगन के पार्किंग में बैठा था. इसी दौरान रात करीब 8 बजे एक स्विफ्ट कार में राजू वांटेड गैंग के गुर्गे आए और उसकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी. कार में आए बदमाशों ने एक के बाद एक 2 फायर किए, जो ड्राइवर साइड का कांच तोड़ते हुए निकल गई. हमले में जितेंद्र बच गया. फायरिंग के बाद राजू वांटेड गैंग के गुर्गे फरार हो गए.
पढ़ें. Firing in policeman: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, 20 मिनट में पकड़े गए
फायरिंग को टायर फटने की आवाज समझ दौड़े लोग : होटल के बाहर पार्किंग में फायरिंग की घटना हुई. इस दौरान होटल संचालक और अंदर खाना खा रहे लोग फायरिंग को फायर फटने की आवाज समझकर बाहर दौड़कर आए. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी लेने के बाद फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
गुजरात में शराब तस्करी का विवाद : राजू वांटेड और मानसिंह गैंग दोनों ही गुजरात में शराब तस्करी करते हैं. ऐसे में दोनो ही गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई के साथ उनके बीच मनमुटाव और लड़ाई चल रही है. सीआई अनिल देवल ने बताया कि फायरिंग की घटना को लेकर सभी एंगल से जांच की जा रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.