डूंगरपुर. धम्बोला थाना क्षेत्र के पीठ कस्बे में बकाया बिजली का बिल वसूलने गई धम्बोला बिजली विभाग की टीम के साथ उपभोक्ता कि ओर से गाली गलोच और मारपीट का (Attack on Electricity department in Dungarpur) मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिले के धम्बोला बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता अरविन्द रोत ने बताया की बिजली विभाग की ओर से बकाया बिजली का बिल वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बिजली विभाग की टीम घर-घर जाकर बकाया वसूल रही है. इसी के तहत सोमवार को कनिष्ठ अभियंता अरविन्द रोत, तकनीकी सहायक नरेश पाटीदार, तुषार पाटीदार, अनिल रोत और वाहन चालक रमेश गरासिया सरकारी वाहन लेकर पीठ कस्बे में बकाया बिजली के बिल की राशि वसूलने गई थी.
उन्होंने बताया की पीठ कस्बे निवासी पंकज पुत्र कीर्तन लबाना का पिछले 2 माह का 44 हजार 546 रुपए बिजली का बिल बकाया चल रहा था, जिसके तहत बिजली विभाग की टीम पंकज लबाना के घर पहुंची और बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर बिजली विभाग की टीम ने उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया.
यह भी पढ़ें- Death due to electric shock : कनेक्शन काटने गए तकनीकी सहायक की करंट लगने से मौत
इसके बाद जब टीम वापस लौटने लगी तो पंकज लबाना और उसके भाई निलेश लबाना ने सरकारी वाहन की चाबी निकाल ली. वहीं बिजली विभाग की टीम के साथ गाली गलोच करते हुए हाथापाई और मारपीट कर दी. जिसके बाद आसपास के लोगो ने जैसे-तैसे पंकज लबाना और उसके भाई निलेश लबाना को अलग किया.
इधर घटना के बाद बिजली विभाग के जेईएन अरविन्द रोत अपनी टीम के साथ धम्बोला थाने पहुंचे जहा पर जेईएन रोत ने धम्बोला थाना पुलिस को मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दी. पुलिस ने नामजद पंकज लबाना और उसके भाई निलेश लबाना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.